profilePicture

नोटबंदी के बाद बैंकों की स्थिति सामान्य

एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार ने ग्राहको से की सहयोग की अपील गढ़वा : आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद उत्पन्न स्थिति को बैंककर्मियों ने चुनौती की तरह लेते हुए हरसंभव ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया है. ऐसे में ग्राहकों से भी सहयोग की अपेक्षा है़ उक्त बातें मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 8:20 AM
एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार ने ग्राहको से की सहयोग की अपील
गढ़वा : आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद उत्पन्न स्थिति को बैंककर्मियों ने चुनौती की तरह लेते हुए हरसंभव ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया है. ऐसे में ग्राहकों से भी सहयोग की अपेक्षा है़
उक्त बातें मंगलवार की देरशाम एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने कही़ उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद शाखाओं में पर्याप्त राशि नहीं मिलने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी. लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रहा है. एटीएम में भी भीड़ कम हुई है़ लेकिन बैंकों में अभी भीड़ यथावत बनी हुई है़
उन्होंने कहा कि बैंक में प्रतिदिन 800-1000 ग्राहक आ रहे हैं, इसके अलावा इस शाख से 13 अन्य बैंक लिंक है तथा वनांचल ग्रामीण बैंक के जिले भर के 26 बैंको का लेनदेन भी इसी शाखा से होता है.
ऐसे में काम का बोझ अधिक होने के बावजूद ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है़ इस शाखा में कर्मियों की कुल स्वीकृत पद 11 है, लेकिन वर्तमान में मात्र पांच कर्मचारी ही कार्यरत है. उनमें से भी एक- दो किसी कारणवश छुट्टी में रहते है़ं उन्होंने कहा कि कर्मियों की कमी को लेकर उन्होंने वरिया अधिकारियों के साथ पत्राचार किया है और वर्तमान स्थिति से भी उन्हें अवगत कराया
है़ उल्लेखनीय है कि एसबीआइ
मुख्य शाख में लगभग 40 हजार खाताधारी है़ं
श्री कुमार ने कहा कि बैंक द्वारा पेंशनधारियों को ऋण देने का काम किया जा रहा है़ उन्होंने पेंशनधारी खाताधारियों से अपील करते हुए कहा कि वे 17 जनवरी तक अपना जीवन प्रमाणपत्र बैंक में जमा करा दे़ं जो पेंशनधारी बैंक नहीं आ सकते, वे वेबसाइट jeevanprmaan.gov.in पर अंगूठा लगा कर अपना जीवन प्रमाण दे सकते है़ं इस अवसर पर उपप्रबंधक राजेन एवं फिल्ड आफसर राजीव नयन उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version