झाविमो का आंदोलन 11 दिसंबर को
नगरऊंटारी. झाविमो झारखंड सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करेगी. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में आंदोलन शुरू किया जायेगा. झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन 11 जनवरी को नगर ऊंटारी प्रखंड कार्यालय पर किसान मोरचा के बैनर तले आंदोलन का शुभारंभ किया जायेगा. उक्त बातें […]
नगरऊंटारी. झाविमो झारखंड सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करेगी. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में आंदोलन शुरू किया जायेगा. झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन 11 जनवरी को नगर ऊंटारी प्रखंड कार्यालय पर किसान मोरचा के बैनर तले आंदोलन का शुभारंभ किया जायेगा. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता रामचंद्र केसरी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि इस वर्ष धान की अच्छी फसल हुई है.
सरकार 1600 रुपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य तो निर्धारित किया, लेकिन अभी तक कहीं भी धान क्रय केंद्र नहीं खुला. किसान विवश होकर आधे दामों पर धान बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का असर किसानों पर दोहरी मार कर रहा है. श्री केसरी ने कहा कि नगरऊंटारी को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो गया, लेकि अभी तक नगर पंचायत का न तो चुनाव हुआ है और ना ही गठन. इसके बावजूद नगर पंचायत द्वारा प्रचार करा कर होल्डिंग टैक्स के लिए फॉर्म घर-घर वितरण कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि झाविमो प्रशासन से नगर पंचायत का पूर्ण गठन होने तक टैक्स वसूली की प्रक्रिया बंद करे. जनता को सारी सुविधा देने के बाद टैक्स की वसूली किया जाये. झाविमो सरकार की विफलताओं के खिलाफ 11 जनवरी से आंदोलन की शुरुआत करेगी. 16 जनवरी को धुरकी प्रखंड कार्यालय पर आंदोलन किया जायेगा. प्रेसवार्ता में सीताराम जायसवाल, नइम खलीफा, मोहन चंद्रवंशी व उदय पाल उपस्थित थे.