ईश्वर का नाम लेने से मोक्ष मिलता है : विजय नंदन

गुरु के बताये मार्ग पर चलने से गुरु प्रसन्न होकर आशीर्वाद की वर्षा करते हैं नगरऊंटारी : युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्रजी के अनुयायियों द्वारा नगरऊंटारी निवासी रामजी प्रसाद जायसवाल के अवास पर सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ शंख ध्वनि, वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि के साथ किया गया. इसके बाद सामुहिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 8:05 AM
गुरु के बताये मार्ग पर चलने से गुरु प्रसन्न होकर आशीर्वाद की वर्षा करते हैं
नगरऊंटारी : युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्रजी के अनुयायियों द्वारा नगरऊंटारी निवासी रामजी प्रसाद जायसवाल के अवास पर सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ शंख ध्वनि, वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि के साथ किया गया. इसके बाद सामुहिक प्रार्थना, सत्यनारायण पाठ, नारी नीति पाठ व श्री रामचरित्र मानस पाठ किया गया. इष्टचर्चा करते हुए ऋत्विक धृति सुंदर लाल ने कहा कि अपने गुरु को घर का अभिभावक मानना चाहिए. गुरु के आदेशानुसार समस्त कार्य करने से कार्य में सफलता मिलती है. मनुष्य सुमार्ग पर चलता है.
गुरु के बताये मार्ग पर चलने से गुरु प्रसन्न होकर आशीर्वाद की वर्षा करते हैं. ऋत्विक विजय नंदन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि ईश्वर का नाम अनवरत जाप करने से मनुष्य भक्तिवान हो जाता है. उन्होंने कहा कि कलियुग में मात्र ईश्वर का नाम जपने से ही मोझ की प्राप्ति हो जाती है.
उन्होंने कहा कि सत्यंग में संतों का समागम होता है. संतों का दर्शन भी बड़े भाग से मनुष्य को प्राप्त होता है. सत्संग में अखिलेश प्रसाद, धृति सुंदर लाल माला देवी ने भक्ति भूलक भजन प्रस्तुत किये. सत्संग में राजकुमार शक्ति दास सिन्हा, नंदकिशोर बैठा, संजय कुमार, रामचंद्र आलोक, पप्पू, निर्मला जायसवाल, प्रभा देवी, शकुंतला देवी, विमला देवी, अनिता सिन्हा सहित बड़ी संख्या में गुरु भाई बहन उपस्थित थे. सत्संग का विश्राम संध्याकालीन प्रार्थना के साथ किया गया.

Next Article

Exit mobile version