विकसित व शिक्षित राज्य बन रहा है झारखंड

पूर्व की सभी सरकारें घोटालों में लिप्त थीं गढ़वा : झारखंड सरकार के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण सह जिला बीस सूत्री प्रभारी मंत्री राज पलिवार ने कहा है कि झारखंड राज्य बदल रहा है़ यह राज्य बीमारू राज्य की छाप से मुक्त होकर सुंदर, विकसित व शिक्षित झारखंड की ओर बढ़ रहा है़ सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 8:07 AM
पूर्व की सभी सरकारें घोटालों में लिप्त थीं
गढ़वा : झारखंड सरकार के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण सह जिला बीस सूत्री प्रभारी मंत्री राज पलिवार ने कहा है कि झारखंड राज्य बदल रहा है़ यह राज्य बीमारू राज्य की छाप से मुक्त होकर सुंदर, विकसित व शिक्षित झारखंड की ओर बढ़ रहा है़
सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह सह झारखंड सरकार के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गढ़वा में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे़ स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री पलिवार ने कहा कि सभी क्षेत्रों में झारखंड राज्य का विकास हो रहा है़
दूसरे विकसित राज्य यह देख कर अचंभित हैं कि झारखंड राज्य में इतने कम समय में इतना बदलाव कैसे आ गया़ आनेवाले दिनों में झारखंड राज्य पूरे देश का नंबर वन राज्य बनेगा़ श्री पलिवार ने कहा कि रघुवर दास के कार्यकाल के पूर्व जितनी भी सरकारें रही हैं, सभी में घोटालों का तातां लगा रहा है़ कई मंत्री घोटालों में जेल जा चुके हैं.
लेकिन दो साल के रघुवर दास के कार्यकाल में घोटोले का एक छिंटा भी सरकार के ऊपर नहीं पड़ा है़ उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर मवि को उवि तथा उवि को प्लस टू में बदलने का काम किया गया है़, जिससे गांव के लोग भी अपने नजदीक इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हासिल कर रहे हैं. विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त तीन नये विवि के स्थापना की मंजूरी झारखंड सरकार ने दी है़
बिजली का सपना जहां पहले एक कहानी हुआ करती थी, अब सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने के लिए सर्वे कराकर विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है़ ट्रांसफारमर जलने पर दूसरा ट्रांसफारमर लेने के लिए लोगों की चप्पलें घिस जाया करती थीं. लेकिन अब पर्याप्ता मात्रा में ट्रांसफारमर विभाग में उपलब्ध हैं. खेल विवि की स्थापना कर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ रोजगार मेला का आयोजन कर बेरोजगारों को काम दिया जा रहा है़ तीन साल के अंदर 20 लाख नवजवानों को कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण दिये जाने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है़
रघुवर सरकार का कार्यकाल प्रशंसनीय : वीडी राम : इस मौके पर सांसद वीडी राम ने कहा कि रघुवर दास कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, स्पष्टवादी व गरीबों के प्रति समर्पित मुख्यमंत्री हैं. उनका दो साल का कार्यकाल प्रशंसनीय है़ सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य किये गये हैं. सिर्फ राज्य सरकार के कार्य ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की योजनाओं को भी मूर्त रूप देने का कार्य किया जा रहा है़
उन्होंने कहा कि नि:शुल्क गैस कनेक्शन, रेलवे लाईन बिछाने का कार्य, महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम झारखंड सरकार द्वारा पूरा किया गया है़
कई रेलवे लाइन बिछाने का कार्य जो लंबे समय से लंबित पड़ा हुआ था, मुख्यमंत्री की पहल के बाद पूरा होनेवाला है़ असाध्य रोगों के लिए पहले जहां मात्र 1.5 लाख रुपये दिये जाते थे, वहीं अब 2.5 से 5 लाख रुपये तक दिये जा रहे हैं.
सरकार की प्राथमिकता में भ्रष्टाचार उन्मूलन : सत्येंद्रनाथ : इस मौके पर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता यदि केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों को जन-जन तक नहीं पहुंचायेंगे, तो वाजपेयी सरकार की तरह ही वर्तमान सरकार का भी हाल हो जायेगा़ वाजपेयीजी ने प्रधानमंत्रित्व काल में काफी विकास के कार्य किये थे, लेकिन इसे आम लोगों तक पहुंचाया नहीं जा सका है़
जिससे चुनाव में भाजपा का नुकसान पहुंचा था़ विधायक ने कहा कि उन्हें काफी गर्व हो रहा है कि झारखंड में राज्य के सभी विधानसभा की तुलना में गढ़वा जिला में सबसे ज्यादा पथ निर्माण का कार्य कराया जा रहा है़
इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली सभी क्षेत्रों में बदलाव दिख रहे हैं. पहले जो ट्रांसफारमर लेने के लिए दो-तीन साल तक इंतजार करते थे. वहीं अब इसके लिए कोई होड़ नहीं है़ पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफारमर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में भ्रष्टाचार का उन्मूलन है़ यह देखने को भी मिल रहा है़ भ्रष्ट पदाधिकारी जेल जा रहे हैं.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने की, जबकि संचालन प्रेमानंद त्रिपाठी व ब्रजेश उपाध्याय ने किया़ इस मौके पर उपरोक्त के अलावा पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, श्याम नारायण दुबे, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, विनय कुमार चौबे, अलखनाथ पांडेय, सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, अनिता दत्त, प्रमोद चौबे, रेखा चौबे, नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, ओमप्रकाश तिवारी, मीना देवी, संतोष केसरी, मुक्तेश्वर पांडेय, संजय ठाकुर,जिप सदस्य उमा देवी,मथुरा पासवान, विकास स्वदेशी, पलामू जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, विपिन सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version