आठ सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन

गढ़वा : जनमुक्ति आंदोलन की जिला समिति ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्थानीय नीलांबर नगर भवन के पास जुलूस की शक्ल में समाहरणालय परिसर पहुंचे. समाहरणालय का गेट बंद रहने पर वे लोग गेट खोलने का दबाव बनाने लगे. बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन ने गेट खोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 6:00 AM

गढ़वा : जनमुक्ति आंदोलन की जिला समिति ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्थानीय नीलांबर नगर भवन के पास जुलूस की शक्ल में समाहरणालय परिसर पहुंचे.

समाहरणालय का गेट बंद रहने पर वे लोग गेट खोलने का दबाव बनाने लगे. बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन ने गेट खोल दिया और सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं बैनर व डंडे के साथ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पहुंच गये. प्रशासन के अनुरोध पर वे लोग वहां शांतिपूर्वक धरना पर बैठ गये. बाद में समिति के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी उपायुक्त सह अपर समाहर्ता संजय कुमार से मिल कर मांग पत्र सौंपा.

जनमुक्ति आंदोलन द्वारा सौंपे गये मांगपत्र में वन अधिकार अधिनियम 2006 के अनुसार वन समिति का गठन करने एवं भूमि का पट्टा देने, वन से संबंधित सभी मुकदमों को वापस लेने, जंगल में निवास करनेवाले परंपरागत वनवासियों को पेजयल की व्यवस्था करने, खेती के लिए सिंचाई की सुविधा देने, मनरेगा के तहत लोगों को जॉब कार्ड देने, जनवितरण प्रणाली व बीपीएल का लाभ देने, वनवासियों के लिए शिक्षा एवं विद्यालय का प्रबंधन करने की मांग की गयी है.

इस मौके पर संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व आईजी उमेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष इंद्रदेव अगरिया, विंदेश्वर उरांव, राजेश, रौशन, रवींद्र, सीमा, पृथ्वीनाथ टोप्पो, जयनंदन उरांव, अयोध्या खरवार, सुनील उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version