अपने ही जाल में फंसा जालसाज, मामला दर्ज

नगरऊंटारी : कर्ज दिलाने के नाम पर डालटनगंज, छत्तीसगढ़ से जमानत राशि के रूप में लाखों रुपये वसूलनेवाला चंदू राम गत 28 दिसंबर को अपने ही बुने जाल में फंस गया. चंदू कुछ दिन पैसे वसूलने के बाद अपना स्थाल बदल देता था. डालटनगंज के सुदना में जागृतिक नाम संस्था के बैनर तले कर्ज दिलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 7:53 AM
नगरऊंटारी : कर्ज दिलाने के नाम पर डालटनगंज, छत्तीसगढ़ से जमानत राशि के रूप में लाखों रुपये वसूलनेवाला चंदू राम गत 28 दिसंबर को अपने ही बुने जाल में फंस गया. चंदू कुछ दिन पैसे वसूलने के बाद अपना स्थाल बदल देता था. डालटनगंज के सुदना में जागृतिक नाम संस्था के बैनर तले कर्ज दिलाने के नाम पर जमानत राशि के रूप में लाखों रुपये पलामू व गढ़वा के लोगों से वसूला. जरूरतमंद लोगों से वह कर्ज का 20 प्रतिशत राशि तथा आधार कार्ड, वोटर आइडी, जमीन की रसीद जमा करा लेता था तथा स्टांप पर एकरारनामा लिखवाता था. वह लोगों को बताता था कि जमा कराया गया कागजात रिजर्व बैंक को भेजना है.
चंदू ने पलामू जिला अंतर्गत कौड़िया ग्राम के देवकुमार से एक लाख पांच हजार, पांकी के सलीम साह से भी एक लाख पांच हजार, मुरमाकलां के महेंद्र राम से 2000, मुरमाखूर्दगांव के मुनेश्वर साह से एक लाख पांच हजार, गढ़वा जिला अंतर्गत लापो गांव के इकबाल खां से एक लाख पांच हजार, चिरौंजिया गांव के विजय शंकर मेहता से डेढ़ लाख, लवाही गांव के अनिल वर्मा से 48,000 रुपये व दर्जनों लोगों से लाखों रुपये बतौर जमानत राशि लिये थे.
शुरू में तो वह इन लोगों ने सख्ती दिखायी, तो उन्हें दो-दो लाख का फर्जी चेक चंदू राम द्वारा थमा दिया गया. जब चेक लेकर लोग बैंक पहुंचे, तो उनके चेक बाउंस कर गया. चेक बाउंस होने की जानकारी मिलने पर चंदू ने डालटनगंज के सुदना में स्थित कार्यालय को बंद कर छत्तीसगढ़ की अोर निकल गया तथा वहां भी उसने लोगों को बेवकूफ बना कर वसूली की तथा अपने पैतृक आवास जासा ग्राम पहुंच कर रहने लगा. विगत दो सप्ताह से वह हेन्हों मोड़ से सटे तपस्या क्लिनिक पर बैठ कर अपना पुराना धंधा शुरू कर दिया था.
कैसे पकड़ा गया चंदू
चेक बाउंस होने के बाद चंदू को रुपये देनेवाले लोगों ने उसकी तलाश तेज कर दी. तब तक वह हुलिया बदलने के लिए अपनी दाढ़ी बढ़ा चुका था. उसके फरार होने की जानकारी मिलने पर लोगों ने डालटनगंज थाना में उसके विरुद्ध मामला दर्ज (330/16) दर्ज कराया. पुलिस के चंदू तक पहुंचने के पहले ही लोगों को चंदू के नगरऊंटारी में होेने की जानकारी मिली तथा वे समूह बना कर नगरऊंटारी आ धमके व चंदू को दबोच लिया.
जब चंदू के बड़े भाई को जानकारी मिली तो उसने स्थानीय पुलिस को बुला लिया. पुलिस के पहुंचने पर पूरा माजरा समझ में आया तथा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया व पलामू पुलिस को सूचना दे दी. पलामू पुलिस को 30 िदसंबर को डालटनगंज ले गयी.

Next Article

Exit mobile version