ऊपर टोला में शिक्षक के नहीं आने से हो रही परेशानी
Advertisement
नव प्राथमिक विद्यालय
ऊपर टोला में शिक्षक के नहीं आने से हो रही परेशानी मजदूर की मौत, परिवार के समक्ष खाने के लाले पांच अबोध बच्चों को छोड़ गया मझिआंव : नंप क्षेत्र के वार्ड नंबर सात स्थित रैसुआ गांव के सुरेंद्र सिंह उर्फ व्यास सिंह(35) शनिवार की अहले सुबह हृदय रोग से निधन हो गया. इसकी असामयिक […]
मजदूर की मौत, परिवार के समक्ष खाने के लाले
पांच अबोध बच्चों को
छोड़ गया
मझिआंव : नंप क्षेत्र के वार्ड नंबर सात स्थित रैसुआ गांव के सुरेंद्र सिंह उर्फ व्यास सिंह(35) शनिवार की अहले सुबह हृदय रोग से निधन हो गया. इसकी असामयिक मौत से जहां एक ओर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था, वहीं आस-पास में शोक है. दूसरी ओर मृतक के नाबालिग व मासूम बेखबर पांच बच्चों के सर से बाप का साया उठ गया. मृतक के चार अबोध लड़की व एक नाबालिग लड़का है. तक बाहर में जाकर दिहाड़ी मजदूरी कर किसी प्रकार परिवार को पालता था. इधर मौत की खबर पाते ही नपं अध्यक्षा सुमित्रा देवी ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी तथा दुःख व्यक्त किया.
इधर मृतक के चाचा धर्मजीत सिंह ने बताया कि 15 दिन पूर्व अचानक तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए रांची ले जाया गया था, जहां पर डॉ ने हृदय रोग बीमारी की पुष्टि करते हुए अविलंब इलाज के लिए पैसा इकट्ठा करने कि सलाह दी थी. साथ ही उन्होंने बताया की अपने इलाज के लिए एसबीआइ बैंक से 49 हजार रुपये की निकासी के लिए चार दिन पूर्व से ही फॉर्म भरकर बैंक का चक्कर लगता रहा पर बैंक कर्मियो की लापरवाही के कारण आज तक पैसे की निकासी नहीं हो पायी और अंततः उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement