पोशाक वितरण में अनियमितता का आरोप
बीइइअो ने कहा, ग्रामीण आवेदन दें, कार्रवाई होगी. खरौंधी :प्रखंड के 59 विद्यालयों के लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं के लिए 40 लाख से अधिक की पोशाक वितरण की राशि बिचौलिये और कमीशन की भेंट चढ़ गया. समाचार के अनुसार प्रखंड के विद्यालयों में पोशाक, बेंच डेस्क व वायरिंग का राशि आने के साथ ही बिचौलिया […]
बीइइअो ने कहा, ग्रामीण आवेदन दें, कार्रवाई होगी.
खरौंधी :प्रखंड के 59 विद्यालयों के लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं के लिए 40 लाख से अधिक की पोशाक वितरण की राशि बिचौलिये और कमीशन की भेंट चढ़ गया. समाचार के अनुसार प्रखंड के विद्यालयों में पोशाक, बेंच डेस्क व वायरिंग का राशि आने के साथ ही बिचौलिया सक्रिय हो गये हैं. प्रखंड में आरके इंटर प्राइजेज, एमए ट्रेडर्स, इम्तियाज इंटरप्राइजेज व लक्की इंटर प्राइजेज द्वारा बिचौलिया के माध्यम से पोशाक वितरण किया जा रहा है. इसमें आरके इंटर प्राइजेज के लिए विद्यालयों से सेटिंग गेटिंग चेचरिया निवासी योगेंद्र राम ने किया है.
लक्की इंटर प्राइजेज के लिए कुछ सरकारी शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में पोशाक वितरण कर रहे हैं. उमवि हुसरू में पोशाक वितरण के संबंध में जानकारी लेने के दौरान पता चला कि प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सचिव के लिए इनके द्वारा विद्यालय में पोशाक वितरण की कुल राशि का 12 प्रतिशत दिया जा रहा है, जबकि पदाधिकारी और प्रतिनिधि को विक्रेता द्वारा ही मैनेज करने की बात भी स्वीकार किया गया है. इस विद्यालय की रंजीता कुमारी और कांता कुमारी ने बताया कि हमलोगों को साइज से बड़ी पोशाक मिल गयी है, जिसे वह नहीं पहन पा रही है. इधर अध्यक्ष विजय कुमार पटेल ने बताया कि बीइइओ के निर्देश पर ही सीधे विक्रेता से खरीद कर वितरण किया जा रहा है. इस संबंध में बीइइओ कौशल किशोर चौबे ने बताया कि अगर घटिया पोशाक का वितरण किया जा रहा है, तो ग्रामीण आवेदन दें. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.