पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही सरकार : माले

अनुमंडल परिसर में माले ने धरना-प्रदर्शन किया रंका : हाल सर्वे का खतियान को आन लाइन करने के विरुद्ध भाकपा माले सर्वदलीय कमेटी ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के पास धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता भाकपा माले के जिला सचिव अख्तर अंसारी ने की. इससे पूर्व लोगों ने बाजार परिसर से अनुमंडल कार्यालय तक बैनर तले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:37 AM
अनुमंडल परिसर में माले ने धरना-प्रदर्शन किया
रंका : हाल सर्वे का खतियान को आन लाइन करने के विरुद्ध भाकपा माले सर्वदलीय कमेटी ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के पास धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता भाकपा माले के जिला सचिव अख्तर अंसारी ने की. इससे पूर्व लोगों ने बाजार परिसर से अनुमंडल कार्यालय तक बैनर तले प्रदर्शन किया. सरकार विरोधी नारे लगाये गये.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डंडा प्रखंड के प्रमुख विरेंद्र चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार नोट बंदी कर बड़े पैमाने पर आर्थिक आपातकाल की स्थिति पैदा कर दिया है. इससे 50 दिन के अंदर 150 लोगों की मौत बैंक के सामने हो चुकी है. अभी तक बैंकों की स्थिति सुधरी नहीं है. परेशानियां घटने के बजाय बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार कैशलेस, तो रघुवर सरकार लैंडलेस कर उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को भूमि बैंक बनाकर उन्हें लाभ पहुंचाना चाहती है. अख्तर अंसारी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि राज्य सरकार सीएनटी एक्ट में संशोधन व स्थानीय नीति तय कर गरीब आदिवासियों की जमीन लुटवाना चाहती है.
उन्होंने कहा कि सरकार हाल सर्वे खतियान व रजिस्टर टू को अॉन लाइन कर किसानों को परेशान किया जा रहा है. प्रति वर्ष मालगुजारी देने के बाद भी 1932 खतियानी भूमि को बिहार सरकार में डाल दिया गया है. इससे गरीब किसान उलझ गये हैं. इन 35 वर्ष में जमीन की खरीद-बिक्री में क्रेता के नाम से नामातरण भी हो चुका है. बावजूद सर्वे के बाद बिक्री की गयी भूमि का खतियान बिक्री करने वाले व्यक्ति के नाम से ही मिल गया है. उसी खतियान के आधार पर डिमांड अॉन लाइन किया गया है.
उन्होंने कहा सरकार सर्वे के खतियान अॉन लाइन करके भूमि विवाद उत्पन्न करा दिया है. अगर इस विवाद में किसी की मौत हुई, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. बसपा के संजय गौतम, झामुमो के मुमताज रंगसाज ने हाल सर्वे खतियान को रद्द करने की मांग की है.
कार्यक्रम को आदिवासी नेता नन्हेश्वर कोरवा, युगल पाल,अशोक पाल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल के नाम नौ सूत्री मांग पत्र एसडीओ को सौंपा गया. इस मौके पर मोस्तकिम अंसारी, पृथ्वी टोप्पो, संजय चंद्रवंशी, जिमेदार सिंह, उमेश सिंह, गोपाल भुइयां, छोटेलाल रवि, छोटन लाल टोप्पो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version