19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेता नहीं, बेटा बन कर आपके साथ खड़ा हूं : भानु

व्यवसायी संघ ने होल्डिंग टैक्स को लेकर बैठक की नगरऊंटारी : ‘भानु नेता नहीं, बेटा बन कर आपके साथ खड़ा है. इसका एहसास करा कर मानूंगा. होल्डिंग टैक्स का एक भी फाॅर्म नगरऊंटारी में नहीं बिके. यदि 353 व 356 का मुकदमा करने की धमकी मिले, तो जिम्मेवार हम होंगे. नगरऊंटारी की जनता के साथ […]

व्यवसायी संघ ने होल्डिंग टैक्स को लेकर बैठक की
नगरऊंटारी : ‘भानु नेता नहीं, बेटा बन कर आपके साथ खड़ा है. इसका एहसास करा कर मानूंगा. होल्डिंग टैक्स का एक भी फाॅर्म नगरऊंटारी में नहीं बिके. यदि 353 व 356 का मुकदमा करने की धमकी मिले, तो जिम्मेवार हम होंगे. नगरऊंटारी की जनता के साथ हम खड़े हैं. नगरऊंटारी में नगर पंचायत का गठन ही अवैध है.
उक्त बातें स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में रविवार की शाम व्यवसायी संघ द्वारा होल्डिंग टैक्स को लेकर आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद क्या हो रहा है. आप सब देख रहे हैं. मैं नगर पंचायत का विरोधी था. यहां 85 प्रतिशत ऐसे लोग हैं, जिनकी क्षमता नहीं है कि वे होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर सकें. खोमचा वाले ठेला वाले लोग अपनी आजीविका चला रहे हैं. ये कहां से होल्डिंग टैक्स दे सकेंगे. उनकी क्षमता नहीं है. उनके पास आर्थिक स्रोत नहीं है. यहां उद्योग व खदान नहीं है. तुलसी दामर व घाघरा में छोटा-मोटा खदान था, वह भी मृतप्राय है. ऐसी स्थिति में होल्डिंग टैक्स लगाना उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स को लेकर जो राजनीति दल के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं उनका नैतिक समर्थन कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि ध्यानाकर्षण प्रश्न के माध्यम से इस मामले में मैं विधानसभा में सरकार को घेरूंगा. जब तक नगर पंचायत का चुनाव नहीं हो जाता है, तब तक यहां के लोगों को होल्डिंग टैक्स से मुक्त रखा जाये. उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है. हम आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि अखबार ने फोटो छपवा कर हम सस्ती लोकप्रियता हासिल करना नहीं चाहते हैं. हम काम करने में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यहां बस स्टैंड बनेगा. टाउन हॉल बनाने के लिए यदि नगर पंचायत पैसा नहीं देगा, तो हम विधायक मद की राशि देंगे. उन्होंने कहा कि तीन माह के अंदर नगरऊंटारी नगर पंचायत का एक-एक नाली की सफाई हो जायेगी. उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नगरऊंटारी का एक भी घर कभी नहीं टूटेगा. धैर्य रखें. कोई भी गलत काम होगा तो हम आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि बाबा वंशीधर का मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा. एक चमचमाता हुआ नगरऊंटारी बनाना है. व्यवसायी संघ ने विधायक भानु प्रताप शाही को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें होल्डिंग टैक्स की प्रक्रिया तत्काल रोकने, नगर पंचायत के गठन व मिलने वाली सुविधाओं के बाद होल्डिंग टैक्स का निर्धारण करने नगरऊंटारी में बस स्टैंड का निर्माण कराने, टाउन हॉल बनवाने, पीएचडी द्वारा जलापूर्ति व्यवस्था चालू कराने सहित अन्य मांग शामिल हैं. मौके पर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद जायसवाल, सचिव रंजित कुमार, शंभू सौदागर, डॉ धर्मचंद्र लाल अग्रवाल, शिवशंकर प्रसाद, रामजी कांस्यकार, विश्व बिहारी आर्य, हृदया प्रसाद कमलापुरी, मुकेश जायसवाल राजू सिंह, संजय कांस्यकार, राकेश कुमार, विश्वकर्मा मदन प्रसाद, कांस्यकार प्रवीण कुमार लक्ष्मण राम, तस्लीम खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ धर्मचंद्र लाल अग्रवाल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें