18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के बाद से ही स्कूल नहीं आ रही हैं 63 छात्राएं

कक्षा 11 की 14 व कक्षा 12 की पांच छात्राएं ही कर रही हैं पढ़ाई नयी वार्डन के आने के बाद हुआ खुलासा भवनाथपुर : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवनाथपुर की कक्षा 11 व12 की 63 छात्राएं नामांकन के बाद से ही स्कूल नहीं आ रही हैं. इन छात्राओं के विषय में न तो शिक्षा […]

कक्षा 11 की 14 व कक्षा 12 की पांच छात्राएं ही कर रही हैं पढ़ाई
नयी वार्डन के आने के बाद हुआ खुलासा
भवनाथपुर : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवनाथपुर की कक्षा 11 व12 की 63 छात्राएं नामांकन के बाद से ही स्कूल नहीं आ रही हैं. इन छात्राओं के विषय में न तो शिक्षा विभाग को जानकारी है और न ही विद्यालय प्रबंधन को़ कस्तूरबा विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राओं को पढ़ाई से लेकर रहने-खाने की नि:शुल्क व्यवस्था के बावजूद नामांकन कराने के बाद अधिकांश छात्राओं का स्कूल नहीं आना विभाग व विद्यालय प्रबंधन पर सवाल खड़ा कर रहा है़ विदित हो कि जैक द्वारा आगामी 16 फरवरी से 12वीं छात्राओं की परीक्षा शुरू होनेवाली है़ ऐसी परिस्थिति में इन छात्राओं का भविष्य क्या होगा, समझा जा सकता है़ नामांकन कराने के बाद से ही 63 छात्राओं के स्कूल नहीं आने की जानकारी तब मिली जब पिछले 24 नवंबर 2016 को विद्यालय में नयी वार्डेन के रूप में स्नेहलता कुमारी ने योगदान दिया़
स्नेहलता ने विद्यालय से जुड़े दस्तावेज एवं विद्यालय में नामांकित छात्राओं की संख्या और उपस्थिति पंजी की जांच की तो पाया कि सत्र 2016-18 की 11वीं कक्षा के कला संकाय में नामांकित 44 में से मात्र 11 एवं विज्ञान संकाय में छह में से तीन छात्राएं ही उपस्थित रहती हैं. वहीं सत्र 2015-15 की 12वीं कक्षा की कला संकाय में नामांकित कुल 32 छात्राओं में मात्र पांच छात्राएं ही पढ़ाई करती हैं. इस तरह कक्षा 11वीं एवं 12 को मिलाकर 63 छात्राएं पिछले कई महीने से गायब हैं. गौरतलब है कि कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा 11 एवं 12 की पढ़ाई के लिए छह पुरुष शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की गयी है़
सभी छात्राओं के नाम पर मिल रही है सुविधा : विदित हो कि शिक्षा विभाग द्वारा कस्तूरबा विद्यालय में नामांकित सभी छात्राओं के लिए सभी सुविधा लगातार मिल रही है़ इनमें उनके खाने-पीने के सामान से लेकर अन्य दैनिक आवश्यकता के सामान शामिल हैं.लेकिन 63 छात्राओं के नहीं रहने के बावजूद विभाग को इसकी सूचना नहीं दी गयी और उन छात्राओं के खाने-पीने पर होनेवाली खर्च को हमेशा दिखाया जाता रहा़ यह इस विद्यालय की अनियमितता को उजागर करता है़
अभिभावकों से विद्यालय भेजने का आग्रह किया : वार्डन : इस संबंध में नई वार्डेन स्नेहलता कुमारी ने कहा कि उन्होंने यहां योगदान देने के बाद जब छात्राओं के नामांकन पंजी से जांच की, तो उन्हें 63 छात्राएं गायब मिली. इसके बाद उन्होंने उनके विषय में खोजबीन की़ इस दौरान उन्होंने कुछ अभिभावकों से मिल कर अपनी बच्चियों को नियमित रूप से पढ़ाई के लिए विद्यालय भेजने का आग्रह किया है़ उन्होंने कहा कि जो छात्राएं विद्यालय से अनुपस्थित रही हैं, उन्हें फार्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें