आबादी 3300, पर एक भी जविप्र की दुकान नहीं
सीआरपीएफ के महानिदेशक के दुर्गा प्रसाद भंडरिया पहुंचे भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बूढ़ापहाड़ में चलाये जा रहे ऑपरेशन विजय को लेकर जवानों से मिलने सीआरपीएफ के महानिदेशक के दुर्गा प्रसाद हेलीकॉप्टर से मदगड़ी पिकेट पहुंचे. उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परिसर में उनका स्वागत सीआरपीएफ के अधिकारियों व विद्यालय के बच्चों […]
सीआरपीएफ के महानिदेशक के दुर्गा प्रसाद भंडरिया पहुंचे
भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बूढ़ापहाड़ में चलाये जा रहे ऑपरेशन विजय को लेकर जवानों से मिलने सीआरपीएफ के महानिदेशक के दुर्गा प्रसाद हेलीकॉप्टर से मदगड़ी पिकेट पहुंचे. उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परिसर में उनका स्वागत सीआरपीएफ के अधिकारियों व विद्यालय के बच्चों ने पुष्पगुच्छ देकर किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री प्रसाद ने विद्यालय परिसर में सीआरपीएफ के सौजन्य से तैयार पुस्तकालय का उदघाटन किया. पुस्तकालय में सीबीएसइ व झारखंड बोर्ड के पुस्तक व अन्य सामग्री देकर उन्होंने इसे विद्यालय को सौंपा. बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एक बच्ची के हाथों पुस्तकालय का फीता कटवा कर तथा नारियल फोड़ मंत्रोच्चारण के साथ उदघाटन किया गया.
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण महिला, पुरुष व बच्चों को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि पूर्व में इस विद्यालय परिसर में उग्रवादियों ने जनअदालत लगायी, जबकि आज सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस क्षेत्र का विकास प्राथमिकता में रखते हुए सड़क, शिक्षा, बिजली आदि की समूचित व्यवस्था की जायेगी. उग्रवादियों को हमने इस क्षेत्र से भगा दिया है, उन्हें किसी भी हाल में यहां जमने नहीं दिया जायेगा. विद्यालय के बाद मदगड़ी पिकेट पहुंचने पर उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए साथ में अल्पाहार लिया. जवानों ने भी आइइडी विस्फोट को डिस्फ्यूज करने का प्रदर्शन किया. डॉग स्कवायर टीम व जवानों ने अपनी तैयारी से अधिकारियों को अवगत कराया. श्री प्रसाद से ऑपरेशन विजय व बूढ़ापहाड़ अभियान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि बुढ़ापहाड़ मुठभेड़ में उग्रवादियों को काफी नुकसान हुआ है, किंतु पहाड़ी व दुरूह क्षेत्र होने के कारण वे अपने साथियों का शव लेकर भागने में सफल रहे.
फिलहाल उन्हें खदेड़ दिया गया है. जल्द ही बेहतर तैयारी के साथ बूढ़ापहाड़ पर फिर से अभियान चलाया जायेगा. क्षेत्र में नक्सली नहीं रह पायेंगे, वे जहां जायेंगे,हम उन्हें खदेड़ते हुए समाप्त कर देंगे. बूढ़ापहाड़ पर जाने की इच्छा जताते हुए श्री प्रसाद ने जवानों को कई सलाह भी दिया. इस मौके पर एडीजी आरके मल्लिक,आइजी संजय लाटेकर, डीआइजी पलामू, द्वितीय कमाण्ड ऑफिसर वीके सिंह, वाइके मिश्रा, कमांडेंट कैलाश आर्य, एसपी अभियान सदन कुमार, गढ़वा एसपी आलोक, रंका डीएसपी विजय कुमार, सहायक कमांडेंट केवी प्रसाद, टीएन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.