गोविंद उवि के मैदान में होगा मुख्य समारोह

गढ़वा : गढ़वा जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है़ जिला मुख्यालय में हर साल की तरह इस वर्ष भी मुख्य समारोह गोविंद उवि के मैदान में आयोजित होगा़ झंडोत्तोलन उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा करेंगी़ इस अवसर पर परंपरागत रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 8:30 AM
गढ़वा : गढ़वा जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है़ जिला मुख्यालय में हर साल की तरह इस वर्ष भी मुख्य समारोह गोविंद उवि के मैदान में आयोजित होगा़ झंडोत्तोलन उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा करेंगी़ इस अवसर पर परंपरागत रूप से परेड में पुलिस के जवान, एनसीसी कैडेट व विद्यालय के बच्चे शामिल होंगे.
साथ ही इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों द्वारा झांकियां भी निकाली जायेंगी़ इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी है़ गणतंत्र दिवस की शाम नीलांबर भवन के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा़ गणतंत्र दिवस की परेड, झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पिछले एक सप्ताह से तैयारी चल रही है़ जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय सामाजिक संगठनों के साथ मिल कर सभी कार्यक्रमों की तैयारी करायी जा रही है़ विशेष रूप से मुख्य समारोह में आयोजित परेड को लेकर प्रतिदिन सुबह अभ्यास किया जा रहा है़
अभ्यास में जिला पुलिस बल, झारखंड पुलिस बल, सीआरपीएफ, गृह रक्षा वाहिनी, एसआइएस, एनसीसी व जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिला कर 37 टुकड़ियां भाग ले रही हैं. गणतंत्र दिवस समारोह के सभी कार्यक्रम आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है़ इसी तरह अन्य सभी सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों, सामाजिक,राजनीतिक संगठनों द्वारा भी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारी करायी जा रही है़ विभिन्न विद्यालयों में भी इस अवसर पर खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है़

Next Article

Exit mobile version