18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसहरों को शीघ्र आवास बना कर आवंटित करें

11 जनवरी को बीडीओ द्वारा मुसहरों के आवास को तोड़ने का मामला केतार : केतार प्रखंड कार्यालय के सामने पिछले 50 वर्षों से रह रहे मूसहरों का आवास बीडीओ आसफ अली द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर गिराये जाने की सूचना पर नगरऊंटारी एसडीओ राजेश कुमार साह ने रविवार को यहां पहुंचकर स्थित की जानकारी ली़ एसडीओ […]

11 जनवरी को बीडीओ द्वारा मुसहरों के आवास को तोड़ने का मामला
केतार : केतार प्रखंड कार्यालय के सामने पिछले 50 वर्षों से रह रहे मूसहरों का आवास बीडीओ आसफ अली द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर गिराये जाने की सूचना पर नगरऊंटारी एसडीओ राजेश कुमार साह ने रविवार को यहां पहुंचकर स्थित की जानकारी ली़
एसडीओ ने मामले की जांच करने के बाद मुसहरों के लिए बीडीओ को जल्द से जल्द आवास आवंटित करने का निर्देश दिया़ विदित हो कि 11 जनवरी की शाम बीडीओ द्वारा मुसहरों के तीन आवास को जेसीबी लगवाकर गिरवा दिया था़ यह आवास मुसहरों को रहने के लिये सरकारी स्तर से दिये गये थे़ आवास गिराये जाने के बाद उसमें रहनेवाले इस महादलित परिवारों में काफी रोष था़ भिक्षाटन कर अपना जीवन बसर करनेवाले दर्जनों मूसहर परिवारों ने आवास तोड़े जाने के बाद घटनास्थल के पास ही डेरा डाल दिया है और बीडीओ से नये आवास बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं.
खाता 366 प्लॉट 137, 138 व 139 में 1.10 एकड़ जमीन पर सरकार द्वारा तीन कमरा बनवाकर उन्हें रहने के लिये दिया गया था़ शेष बची भूमि पर हाल ही में पंचायत भवन, तालाब, सरकारी गोदाम, प्रशिक्षण भवन आदि बना दिये गये हैं. विदित हो कि इस भूमि पर मुसहर परिवार पिछले कई साल से रह रहा था. मुसहर आवास ठीक गोदाम के सामने पड़ता था़ इसे बीडीओ द्वारा बगैर आमसभा किये एवं अग्रिम सूचना दिये गिरा दिया गया है़
इसकी सूचना मिलने पर भीखम मुसहर के परिजन राजू मुसहर, रामनाथ मुसहर, गोपाल मुसहर, मंजू मुसहर, बजरंगी मुसहर, सुगुवा, दिलीप, चंदन आदि ने कहा कि यह भूमि उनके बाप-दादे की है़ बीडीओ साहब को तोड़े गये आवास के बदले इसी भूमि पर नया आवास बनाना होगा़ मुसहरों के तेवर को देखते हुए तथा इस मामले को तूल पकड़ता देख बीडीओ ने नावाडीह में राजू मुसहर, उदय मुसहर एवं रामनाथ मुसहर को खाता 188, प्लॉट 244 में जल्द ही सुअर सेड बनाने का भरोसा दिया है़ बहरहाल, एसडीओ के निर्देश के बाद बेघर हुये मूसहरों को घर बनाकर देने की उम्मीद जगी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें