सभी की सहभागिता जरूरी : उपायुक्त

सदर अस्पताल से डीसी ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गढ़वा : पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को सदर अस्पताल में की गयी़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने दीप जलाकर एवं बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की़ उपायुक्त ने कहा कि हमारा देश पोलियो से मुक्त हो चुका है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 12:34 AM
सदर अस्पताल से डीसी ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की
गढ़वा : पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को सदर अस्पताल में की गयी़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने दीप जलाकर एवं बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की़
उपायुक्त ने कहा कि हमारा देश पोलियो से मुक्त हो चुका है, लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी इसका प्रभाव बना हुआ है़ इसके कारण हमारे देश में बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिये इस अभियान को चलाया जा रहा है़ इस अभियान को शहर से लेकर गांव तक सफल बनाने की जरूरत है़
उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ मां बच्चों को लेकर पोलियो की खुराक पिलाने लाती थी, लेकिन अब पुरुष भी बच्चों को लेकर आते हैं. पोलियो के प्रति जागरूकता बढ़ी है़ उपायुक्त ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि अपने आसपास के लोगों को पोलियो के बारे में बतायें और जागरूक करें. साथ ही छूटे हुए बच्चों को पोलियो केंद्र भेजकर उन्हें पोलियो की खुराक दिलवाने में मदद करें. उपायुक्त ने कहा कि जब सभी लोग जागरूक हो जायेंगे तो पोलियो का सुरक्षा चक्र नहीं टूट पायेगा़ सिविल सर्जन डॉ टी हेंब्रम ने कहा कि पल्स पोलियो जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हर समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए, तभी इस अभियान में हम सफल हो पायेंगे़
आरसीएच पदाधिकारी सह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके रजक ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक देनी है़ उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में पोलियो की खुराक देने के लिये नौ यूनिट बनाया गया है़
जिले में 291906 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य : डॉ रजक ने कहा कि पूरे जिले में 291906 बच्चों को पोलियो का खुराक देने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है़ जिला मुख्यालय में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर बच्चों को खुराक पिलाने के लिये 38 टीम बनायी गयी हैं. साथ ही पूरे जिले में 1334 बूथ बनाये गये है़
बूथ के अलावे घर-घर जाकर दवा पिलायी जायेगी. इसके अलावे 32 मोबाइल बूथ बनाये गये है़ं, जिसमें 2817 टीकाकर्मी पोलियो की दवा पिलाने के लिये लगाये गये हैं. 254 सुपरवाईजर एवं 131 सब डीपो बनाये गये है़ं उन्होंने कहा कि एक फरवरी से विटामिन ए की खुराक शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जायेगी, जो पूरे फरवरी में चलेगा़ इस मौके पर जिप अध्यक्ष विकास कुमार एवं उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये़
मौके पर डॉ बिंदेश्वर रजक, डॉ अमित कुमार, पल्स पोलियो अभियान के स्टेट मॉनिटर डॉ आरपी गुप्ता, डीपीएम आशुतोष मिश्रा, सहिया कॉडिनेटर विनय कुमार, हनसा लाला, रंजना भारती, सुबोध कुमार सिंह, विनोद सोनी, संजय कुमार, ज्योति तिर्की आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version