किसी ने सराहा, तो किसी ने नकारा

गढ़वा : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बुधवार को आम बजट प्रस्तुत किया गया़ बजट कितना संतुलित है और आनेवाले समय में लोगों पर इस बजट का क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर शहरवासियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है़ भवनाथपुर के विधायक भानू प्रताप शाही ने बजट को संतुलित बताते हुए कहा कि झारखंड राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 9:14 AM
गढ़वा : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बुधवार को आम बजट प्रस्तुत किया गया़ बजट कितना संतुलित है और आनेवाले समय में लोगों पर इस बजट का क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर शहरवासियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है़ भवनाथपुर के विधायक भानू प्रताप शाही ने बजट को संतुलित बताते हुए कहा कि झारखंड राज्य को एम्स मिलना राज्यवासियों के लिए खुशखबरी है़, लेकिन पलामू में जपला सीमेंट कारखाना और भवनाथपुर में पावर प्लांट के बारे में कुछ नहीं होना काफी पीड़ादायक है़
श्री शाही ने कहा कि भवनाथपुर की पैसेंजर ट्रेन के बारे भी कुछ नहीं होना दुखदाई है. उन्होंने बजट को लोकहितकारी, संतुलित एवं भविष्य का बजट बताते हुए कहा कि जनता पर भार नहीं, कम आय पर कर में छूट अच्छी खबर है़
व्यवसायी विनोद कमलापुरी ने कहा कि यह एक सकारात्मक एवं मध्य वर्ग के लिए काफी अच्छा बजट है़ तीन लाख तक आयकर में छूट एवं पांच लाख तक के आय पर सिर्फ पांच प्रतिशत के टैक्स से आम लोगों को राहत मिलेगी़ उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को दो हजार से ऊपर नकद चंदा लेने पर रोक, तीन लाख से अधिक नकद लेन-देन पर रोक से भ्रष्टाचार कम करने में मदद मिलेगी़ आधारभूत संरचना एचं कृषि क्षेत्र में बजट में विशेष ध्यान रखा गया है़ इससे आनेवाले समय में विकास की गति तेज होगी़
शहर के मेन रोड निवासी गृहिणी रश्मि कमलापुरी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को छह हजार रुपया देने, आंगनबाड़ी के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने, उपभोक्ता वस्तुओं पर कोई नया टैक्स नहीं लगाने आदि सराहनीय है़ उन्होंने पान-मसाला, तंबाकू, सिगरेट आदि पर टैक्स बढ़ाने की पहल की सराहना की है़ शहर के सहिजना निवासी सीमा मिश्रा ने कहा कि बजट में घरेलू महिलाओं का कोई ध्यान नहीं रखा गया है़
न ही सरकार द्वारा महंगाई पर रोक लगाने की चर्चा की गयी है़ उन्होंने बजट को महिलाओं के लिये निराशाजक बताया़ पूर्व नगर अध्यक्ष अनिता दत्त ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट लोक हितकारी, संतुलित एवं भविष्य का बजट है़ इससे जनता पर भार नहीं पड़ेगा़ कम आय पर करों में छूट से लोगों को लाभ मिलेगा़ गरीब, महिला, गांव,
किसान, कौशल विकास आदि पर बजट में ध्यान रखा गया है़ उन्होंने कहा कि पहली बार संयुक्त बजट प्रस्तुत किया गया है़ यह महिलाओं व कृषकों के हित में है.
समाजसेविका अर्चना प्रकाश ने कहा कि यह बजट महिलाओं के हित में नहीं है. केंद्र सरकार के बजट में महिलाओं के लिये कोई भी स्पेशल योजना शामिल नहीं किया जाना घोर निराशाजनक है़
उन्होंने कहा कि इस बजट से मोदी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है़ सरकार महिला सशक्तीकरण को लेकर झूठी बातें करती है. झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि बजट में केंद्र सरकार की कथनी व करनी में फर्क स्पष्ट दिखायी दे रहा है़ यह बजट देश के किसान, मजदूर एवं युवा वर्ग के सोच के विपरीत है़
बजट में खोदी पहाड़ व निकली चुहिया की कहावत चरितार्थ हुई है़ समाजसेवी उत्तम जायसवाल ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि आम आदमी के आमदनी पर तीन लाख रुपये तक टैक्स फ्री किया जाना तथा पांच लाख तक आमदनी पर पांच फीसदी टैक्स लगाना काफी सुखद एहसास करायेगा़ उन्होंने कहा कि सर्विस टैक्स व एक्साइज में कोई बदलाव नहीं हुआ है़ सरकार ने इस बार गर्भवती महिलाओं के बैंक खाते में किये जाने की बात से खासकर गरीब महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा़ उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में टूरिज्म एवं धार्मिक यात्राओं पर भी ध्यान दिया गया है़
वहीं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने बजट को जनहित में बताते हुए कहा है कि मोदी सरकार जो कहती है वह करती है़ उन्होंने कहा कि बजट में वर्ष 2019 तक एक करोड़ आवास, गर्भवती महिलाओं को छह हजार रुपये, वरिष्ठ नागिरकों को हेल्थ कार्ड व आधार कार्ड से जोड़ने की घोषणा, 1 मई 2018 तक प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचाना तथा मेडिकल व पीजी में पांच हजार सीट बढ़ाने की घोषणा काफी सराहनीय है.
वहीं झारखंड नवनिर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि इसे चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है़ झारखंड राज्य को एम्स मिलना खुशखबरी है, पर एम्स से गरीबों को कोई फायदा नहीं दिख रहा है़ 30 साल में पलामू में मेडिकल कॉलेज नहीं खुल सका़ एम्स का क्या हाल होगा, यह देखने लायक होगा़ श्री सिंह ने जपला सीमेंट फैक्ट्री व रजहरा कोईलवरी के बारे में कुछ नहीं किये जाने पर निराशा व्यक्त की है़

Next Article

Exit mobile version