11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू
गढ़वा : राजस्व एवं भूमि सुधार कर्मचारी संघ के जिला कमेटी ने सोमवार से उपायुक्त कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ शुरू किया. अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अंचल निरीक्षकों व राजस्व कर्मचारियों ने तहसील भवन गढ़वा से एक जुलूस निकाला, जो समाहरणालय तक आकर समाप्त हो गयी़ इसके पश्चात जिलाध्यक्ष नथुनी राम की […]
गढ़वा : राजस्व एवं भूमि सुधार कर्मचारी संघ के जिला कमेटी ने सोमवार से उपायुक्त कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ शुरू किया. अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अंचल निरीक्षकों व राजस्व कर्मचारियों ने तहसील भवन गढ़वा से एक जुलूस निकाला, जो समाहरणालय तक आकर समाप्त हो गयी़
इसके पश्चात जिलाध्यक्ष नथुनी राम की अध्यक्षता में धरना दी गयी़ धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्रीराम ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर 11 फरवरी से हड़ताल पर है़ इस वजह से अंचल के सभी कार्य ठप्प हो गये है़ जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, वे सरकारी कार्य से अलग रहकर वे हड़ताल पर डटे रहेंगे़
उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा : धरना के पश्चात सभी राजस्व कर्मचारियों ने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा़ इसमें राजस्व सेवा संवर्ग का गठन अविलंब करने व इस संवर्ग में राजस्व कर्मचारी को प्रथम इकाई मानते हुए अपर समाहर्ता के पद तक को सन्नहित करने, अंचल निरीक्षक की सीधी भरती पर रोक लगाते हुए कुल स्वीकृत पदों पर राजस्व कर्मचारियों से प्रोन्नति देकर भरा जाये,
इसमें 50 प्रतिशत वरीयता के आधार पर व 50 प्रतिशत सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर भरने व अंचल निरीक्षक के स्वीकृत कुल 393 पद के विरुद्ध प्रोन्नति देने, बिहार की तर्ज पर अंचल निरीक्षक के पद को उत्क्रमित करते हुए अंचल अधिकारी के पद पर पदस्थापित करने व ग्रेड पेय 54 हजार रुपये देने, राजस्व कर्मचारी का बेसिक पे बैंड 5200-20200 में ग्रेड पे 2800 करने तथा राजस्व कर्मचारी का पदनाम परिवर्तन कर उपनिरीक्षक करने, ऑन लाइन दाखिल खारिज के कार्य का सभी राजस्वकर्मचारियों को पूर्णरूपेण प्रशिक्षण देने आदि की मांग शामिल है़
इस अवसर पर विनोद कुमार दुबे, बिंदेश्वर कुमार, जॉनसन गिद्दी, परमेश्वर राम, दुखन राम, पोलिकार्प तिर्की, अखिलेश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, अरुण कुमार, नरेंद्र कुमार, नागेंद्र पाठक, रामरक्षा सिंह, राजकुमार सिंह, ब्लासियुस केरकेटटा, इंद्रेश्वर बैठा, राजकुमार साहू, विभूति सिंह, शंकर पांडेय, ब्रजेंद्र उपाध्याय, विनय कुमार गुप्ता, विनोद रंजन, ब्रजकिशोर पांडेय, रमेश पांडेय, किरण कुमारी, अनिल सिंह, विनोद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे़