माटी को बचाने के लिए जान देंगे, जमीन नहीं : बाबूलाल
रंका : झारखंड की माटी को बचाने के लिए जान दे देंगे,पर जमीन नहीं देंगे. इसे सुरक्षित रखना है और बचाना है.उक्त बातें झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हक और माटी बचाओ कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिस […]
रंका : झारखंड की माटी को बचाने के लिए जान दे देंगे,पर जमीन नहीं देंगे. इसे सुरक्षित रखना है और बचाना है.उक्त बातें झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हक और माटी बचाओ कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड राज्य बना वह आज भी अधूरा है़ राज्य के हालात ठीक नहीं है़ उन्होंने रघुवर सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार गरीब, किसान,मजदूर विरोधी है. यह सरकार उद्योगपतियों का है. भाजपा सरकार बाहर से उद्योगपतियों को बुलाकर जमीन को लुटवाना चाहती है. यहां की मिट्टी हमारी है और इसे बचाना हमारा अधिकार है.
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपनी माटी बचाने के लिए हमें डटकर मुकाबला करना है और बाहरी उद्योगपतियों को भगाना है. झारखंड में इतना उद्योग है,परंतु इसमें एक भी झारखंडी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब एक कानून बनाया था.जिनका खतियान में नाम होगा,उसी को नौकरी मिलेगा.लेकिन रघुवर सरकार ने इस कानून को खत्म कर दिया. झारखंड के नौजवानों को नौकरी नहीं मिली.
जितने भी बीडीओ, दरोगा, डीएसपी बने सभी बाहरी हैं. दूसरे राज्यों में झारखंड के एक भी नौजवान सरकारी सेवा में नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ घोषणा करती है और एक भी घोषणा को पूरा नहीं करती है. लोगों को धोखा देने का काम करती है.उन्होंने कहा कि दिल्ली की मोदी सरकार झारखंड में रघुवर सरकार बनाकर लूटने में लगी है. झारखंड की जनता क्या गलती की है कि यहां छत्तीसगढ़ का रहने वाला व्यक्ति राज्य चला रहा है. वह आपके दर्द को क्या समझेंगे. सरकार दो साल पूरा कर चुकी है.
लेकिन यह सरकार 125 किलोमीटर तक सड़क नहीं बना सकी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने छह-छह विधायक को अपने कब्जे में कर लिया. लेकिन सदस्यता समाप्त नहीं हुई. मामला लटका हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कहा कि देश में काला धन है. श्री मरांडी ने अंत में आने वाले दिनों में एक ईमानदार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद ने कहा कि देश में अच्छे दिन नहीं आये, बुरे दिन आये हैं.
सभा को लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रभात भुइयां, केंद्रीय महासचिव खालिद खलील, सनोज सिंह, रामचंद्र केसरी, जिला अध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना प्रकाश ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज कुमार गुप्ता ने किया. इस मौके पर नेसार अहमद,सतीश पांडेय आदि उपस्थित थे.