गरीब विरोधी है प्रदेश की सरकार : कामेश्वर

सगमा : सगमा प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को जनवेदना सम्मेलन का आयोजन किया गया़ उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा सहित कईलोग उपस्थित थे़ इस अवसर पर अपना उदगार व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार गरीब विरोधी है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 9:20 AM
सगमा : सगमा प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को जनवेदना सम्मेलन का आयोजन किया गया़ उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा सहित कईलोग उपस्थित थे़ इस अवसर पर अपना उदगार व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार गरीब विरोधी है़
गरीबों की जमीन को लूटकर अमीरों के हाथों में सौंपने का काम कर रही है़ राज्य सरकार गरीबों की अनदेखी कर उद्योगपतियों का खजाना भरने में मशगूल है़ उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में गरीब जनता व किसान, मजदूर इस सरकार को करारा जवाब देंगे़ युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मानस सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठे बोलने में पूरी दुनिया में रिकार्ड कायम किये हैं. इनके कार्यकलाप की समीक्षा जनता उत्तर प्रदेश में कर रही है़ उन्होंने कहा कि 1984 के चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस रिकार्ड मतों से चुनाव जीती थी, उसी तरह से आनेवाले 2019 के लोकसभा चुनाव में उसकी पुनरावृति देखने को मिलेगी़
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशिक अंसारी ने कहा कि देश के लोकतंत्र की जड़े बहुत गहरी हैं. वह इतनी गहरी है कि देश के सांप्रदायिकरण करनेवाले पार्टी को करारा जवाब देगी़ भवनाथपुर विधानसभा अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब देश में युवा जगे हैं, तब-तब बदलाव आया है़ युवा अब जाग गये हैं और वह दिन दूर नहीं कि देश में बदलाव देखने को मिलेगा़ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं को झूठे सपने दिखाकर उन्हें छलने का काम किया है़ जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी़ कार्यक्रम का संचालन रेयाज अंसारी ने किया़ मौके पर अशोक पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version