पेंशनरों की हर समस्या दूर होगी : मंत्री

गढ़वा जिला पेंशनर समाज का जिलास्तरीय सम्मेलन गढ़वा : गढ़वा जिला पेंशनर समाज के बैनर तले जिले के पेंशनरों का पहला जिला सम्मेलन वन विभाग स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को संपन्न हुयी़ सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी एवं विशिष्ठ अतिथि पेंशनर समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 9:09 AM
गढ़वा जिला पेंशनर समाज का जिलास्तरीय सम्मेलन
गढ़वा : गढ़वा जिला पेंशनर समाज के बैनर तले जिले के पेंशनरों का पहला जिला सम्मेलन वन विभाग स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को संपन्न हुयी़ सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी एवं विशिष्ठ अतिथि पेंशनर समाज के प्रदेश महासचिव बलराम सिंह व संगठनमंत्री रामसेवक तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केके यादव ने की़ सम्मेलन में 80 साल से उपर के गढ़वा जिले के 50 पेंशनरों को शॉल देकर सम्मानित किया गया़ उदघाटन के पश्चात अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री श्रीचंद्रवंशी ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं को सुलझाने के लिए वे हमेशा तैयार है़ं
पेंशनरों की जो राज्यस्तर की समस्यायें हैं, उसके लिए वे मुख्यमंत्री से मिलकर दूर करेंगे, जबकि जिलास्तर की परेशानियों के लिए उपायुक्त को निर्देशित करेंगे़ उन्होंने कहा कि पेंशनरों के लिए जिलास्तर पर कार्यालय के लिए यदि भूखंड उपलब्ध हो, तो वे अपनी निधी से तीन साल में तीन-तीन लाख रूपये देकर उसका निर्माण कराने का काम करेंगे़ मेडिकल के लिए जो राशि अभी दो सौ रूपये दिये जाते हैं, उसे पांच सौ रूपये करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर इस मांग को पहुंचायेंगे़ उन्होंने कहा कि रिम्स एवं जिला सदर अस्पताल में पेंशनरों को चिकित्सा सुविधा में परेशानी न हो इसके लिए अलग काउंटर की व्यवस्था करायेंगे़ मंत्री श्रीचंद्रवंशी ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं से वे वाकिफ हैं, उनकी ओर से जो भी बनेगा वे करेंगे़ इसके पूर्व विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश महासचिव बलराम सिंह ने अपने संबोधन में पेंशनरों की समस्याओं को रखा़
उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी दूसरे लोगों की सेवा में गुजारने के बाद सेवानिवृत होने के बाद सरकार पेंशनरों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देती है़ पेंशनरों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी भटकना पड़ता है़ कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव अशर्फी राम ने की़ इस अवसर पर हजारीबाग से पहुंचे पेंशनर समाज के पदाधिकारी शंभू प्रसाद सिंह, राधेश्याम मेहता, जिला उपाध्यक्ष द्वारिकानाथ पांडेय, नागेंद्र तिवारी, सीताराम चौबे आदि ने भी विचार रखे़

Next Article

Exit mobile version