Advertisement
परिजन ने की सीबीआइ जांच की मांग
मामला वनांचल डेंटल कॉलेज में बीडीएस की छात्रा सोनाली की मौत का रूम पार्टनर जूही तिवारी, ऋतु रेड्डी, प्रतिमा टोप्पो, चेयरमैन दिनेश सिंह व उनके पुत्र पवन सिंह तथा वार्डन मीना सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की मांग की गढ़वा : गढ़वा के फरठिया स्थित वनांचल डेंटल कॉलेज की बीडीएस की छात्रा सोनाली कुमारी की हत्या […]
मामला वनांचल डेंटल कॉलेज में बीडीएस की छात्रा सोनाली की मौत का
रूम पार्टनर जूही तिवारी, ऋतु रेड्डी, प्रतिमा टोप्पो, चेयरमैन दिनेश सिंह व उनके पुत्र पवन सिंह तथा वार्डन मीना सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की मांग की
गढ़वा : गढ़वा के फरठिया स्थित वनांचल डेंटल कॉलेज की बीडीएस की छात्रा सोनाली कुमारी की हत्या सुनियोजित तरीके से कॉलेज प्रबंधन द्वारा कर दी गयी है. इस मामले को दबाने के लिए सोनाली के शव के पास जो सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया था, वह फर्जी था़ इसकी पुष्टि पुणे के फॉरेंसिक जांच के बाद सामने आया है़ जो हमने करायी थी.
सोमवार को शहर के कचहरी रोड में सोनाली के माता-पिता ने प्रेस के समक्ष इसकी जानकारी दी़ इस मौके पर एपवा नेत्री सुषमा मेहता व सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह के अलावा विभिन्न छात्र संगठन के लोग उपस्थित थे़ सोनाली के पिता बोकारो निवासी अशोक कुमार व मां अर्चना वर्मा ने कहा कि उन्होंने उसी दिन कहा था, जो पत्र सोनाली के हाथों लिखा हुआ कहा जा रहा है, वह उसका नहीं है़ लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी़ अंतत: उन्होंने पुणे के आइएफएस में उक्त लिखावट की फॉरेंसिक जांच करायी, जिसमें सोनाली के लिखावट से वह मेल नहीं खाया़ उन दोनों ने कहा कि यह उनके द्वारा जुटाया गया पहला साक्ष्य है़ इस तरह के और भी साक्ष्य वे जुटा रहे हैं. जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता है, वे चुप नहीं बैठने वाले़ उन्होंने इस मामले में सोनाली के रूम पार्टनर जूही तिवारी, ऋतु रेड्डी, प्रतिमा टोप्पो, कॉलेज के चेयरमैन दिनेश सिंह व उनके पुत्र पवन सिंह तथा वार्डन मीना सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है़
उन्होंने कहा कि तीनों रूम पार्टनर, दिनेश सिंह व पवन सिंह के मोबाइल कॉल का रिकॉर्ड की जांच करने पर इस मामले का खुलासा हो सकता है़ उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की हत्या के कई घंटों के बाद इसकी जानकारी बाहर आयी है़ साथ ही जो सुसाइड नोट मौके से बरामद किया गया है, उसकी फॉरेंसिक जांच रूम पार्टनर ऋतु रेड्डी, जूही तिवारी व प्रतिमा टोप्पो की लिखावट से करायी जाये़ उन्होंने उपरोक्त लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने की मांग की है़ उन्होंने कहा कि हत्याकांड की जांच सीबीआइ से हाई कोर्ट के जज की निगरानी में करायी जाये, तो मामला सामने आ जायेगा़ अशोक कुमार व अर्चना वर्मा ने कहा कि 14 दिन में पुलिस उनकी बेटी के मोबाइल से कुछ भी रिकवरी नहीं कर पायी, तो उसका मोबाइल हमें सौंप दी जाये़ उन्होंने अपनी पुत्री की मोबाइल भी मांगी है़ अर्चना वर्मा ने कहा कि सोनाली की मृत्यु से एक सप्ताह पूर्व उसने फोन किया था कि डालटनगंज डैम पर घूमने जाने का प्रोग्राम बना था़ लेकिन उसने मना कर दिया़ उसके मना करने के बाद प्रोग्राम ही कैंसल कर दिया गया़ उन्होंने अंदेशा जताया कि उसी प्रोग्राम में सोनाली की हत्या करने की योजना थी, तभी उसके मना करने पर प्रोग्राम को कैंसल किया गया़
प्रेसवार्ता में एपवा की जिलाध्यक्ष सुषमा मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता सोनु सिंह, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक बाबूलाल, जेसीएम के जिला प्रवक्ता धीरज दुबे, झामुमो के आशुतोष पांडेय, माले के राज्य कमेटी सदस्य कालीचरण मेहता उपस्थित थे़
फॉरेंसिक रिपोर्ट अभी नहीं आयी है : एसपी
गढ़वा. गढ़वा एसपी आलोक कुमार ने कहा कि वनांचल डेंटल कॉलेज फरठिया की बीडीएस प्रथम वर्ष की छात्रा सोनाली की संदिग्ध मौत के मामले में उसके सुसाइड नोट के फॉरेंसिक जांच के लिए कोर्ट के आदेश पर प्रयोगशाला में भेजा गया है़ जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आया है़ पुलिस प्रशासन को उक्त जांच रिपोर्ट का इंतजार है़ यह पूछे जाने पर कि सोनाली की मां द्वारा सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन में प्राइवेट प्रयोगशाला से करायी गयी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया है़ इस पर एसपी ने कहा कि कोई निजी स्तर पर जांच कराता है, तो प्रशासन उसको नहीं रोक सकती़ निजी स्तर से जो चाहे, जांच कराये़ लेकिन कानूनी रूप से न्यायालय में इसकी वैधता नहीं है़ न्यायालय के आदेश पर जो फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट न्यायालय को प्राप्त होगी, वही कानूनन वैध होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement