मिट्टी की पार्टी है नवजवान संघर्ष मोरचा : भानु
भवनाथपुर : नवजवान संघर्ष मोर्चा का 17वां स्थापना दिवस सेल आरएमडी टाउनशिप के मैदान में मंगलवार को मनाया गया़ स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने पार्टी का ध्वजारोहण कर व फीता काट कर किया़ इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष श्री […]
भवनाथपुर : नवजवान संघर्ष मोर्चा का 17वां स्थापना दिवस सेल आरएमडी टाउनशिप के मैदान में मंगलवार को मनाया गया़ स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने पार्टी का ध्वजारोहण कर व फीता काट कर किया़ इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि पलामू में नसंमो एकमात्र यहां की मिट्टी की पार्टी है़ इस पार्टी ने यहां की गरीबी, पलायन एवं पानी के सवालों पर सड़क से लेकर संसद तक लड़ने का काम किया़ उन्होंने कहा कि गरीबों को अकेला समझने की जरूरत नहीं है, बल्कि उनके पीछे वे स्वयं खड़े हैं. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर उनकी पार्टी द्वारा 15 गरीब कन्याओं की शादी करा कर उन्हें सम्मान देने का काम किया है़ उन्होंने कहा कि उनके पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पिछले चुनाव में सभी राष्ट्रीय दलों को परास्त कर उनकी पार्टी विजयी होने में सफल रही़
वहीं उनके क्षेत्र में 19 हेलीकॉप्टर से बड़े-बड़े नेताओं ने आकर उनके विरुद्ध प्रचार किया़ उन्होंने पूर्व विधायक का नाम लिए बगैर उनके पहले के जनप्रतिनिधि ने पावर प्लांट का झूठा शिलान्यास किया़ उन्होंने एक भी ट्रांसफारमर लगाने का काम नहीं किया़ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एलोपैथ की नहीं, बल्कि होम्योपैथ की दवा देती है, ताकि बीमारी जड़ से खत्म हो जाये़ इस दौरान श्री शाही ने स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों तथा नेत्र शिविर में पहुंचे कटक के चिकित्सकों की टीम को सम्मानित किया़ समारोह में 17 साल से सेवा देनेवाले पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया़ इस दौरान उन्होंने मृत कार्यकर्ताओं के चित्र व कर्पूरी ठाकुर व अांबेडकरजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया़
इस दौरान पार्टी की केंद्रीय महिला अध्यक्ष कबूतरी देवी ने श्री शाही को तलवार भेंट किया तथा लवली आनंद ने पगड़ी पहना कर सम्मानित किया़ इस मौके पर पलामू जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह, गढ़वा जिलाध्यक्ष बबलू पटवा, मनोज पहाड़िया, राजीव रंजन तिवारी, सुनील सिंह, दयानंद सोनी, आनंद सिंह, अरूण गुप्ता, संजीव सिंह, मनीष सिंह, लक्ष्मण राम, महमूद जूनियर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व आम लोग उपस्थित थे़ इस मौके पर वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया़ इसमें होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अंकित राय, डॉ वैभव, डॉ दीपक, डॉ उदय शंकर, डॉ एसपी सिंह ने सेवा दी़ कार्यक्रम के अंत में भोजपुरी कलाकार सोनी पांडेय व विशाल गगन ने भोजपुरी एवं होली गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया गया़
15 कन्याओं का विवाह कराया गया : स्थापना दिवस पर नसंमो की ओर से 15 कन्याओं की शादी करायी गयी़ भानु प्रताप शाही ने स्वयं कन्यादान किया़ इस दौरान वर-वधू को पांच-पांच हजार रूपये नकद, फर्नीचर, जेवर सहित दैनिक उपयोग के सामान दिये गये़ जिन जोड़ों की शादी करायी गयी,उनमें कुमारी धनमनिया व अशोक चेरो, कुमारी बतीता व अरूण कुमार, कुमारी रीना व धीरेंद्र राम, कुमारी रूबी व मिथुन चेरो, कुमारी लक्ष्मी व सुरेंद्र कुमार, कुमारी रानी व उपेंद्र रजवार, कुमारी फूलकुमारी व रंजित राम, कुमारी चिंता व सावन कुमार, कुमारी रूपांति व उदेश्वर राम, कुमारी संगीता व सुनील पासवान, कुमारी ममता व रिंकू बैठा, कुमारी संगीता व चंदन तुरिया, कुमारी रिंकू व मनु रजवार, कुमारी रीना व रवींद्र कुमार रजवार, ऊषा कुमारी व रवि कुमार शामिल है़
20 यूनिट रक्तदान किया : नसंमो कार्यकर्ताओं ने अपने स्थापना दिवस पर 20 यूनिट रक्तदान किया़ इसमें भानु प्रताप शाही के अलावे कन्हाई प्रसाद, प्रयाग प्रसाद, विक्रमा सिहं, बीरबल मेहता, कुंडल सिंह, हैप्पी साही, रामशीष तिवारी, प्रद्युमन तिवारी आदि ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया़