न्याय के लिए दो साल में चार बार गुहार लगायी

सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण डंडई : प्रखंड के जरही गांव के ग्रामीणों ने अयोध्या बांध के पास चौधरी टोला यज्ञशाला की सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण को लेकर न्याय के लिए दो साल के अंदर अभी तक चार बार गुहार लगायी. लेकिन अभी तक ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला. उदासीनता के कारण विभाग के लोग व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 7:21 AM
सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण
डंडई : प्रखंड के जरही गांव के ग्रामीणों ने अयोध्या बांध के पास चौधरी टोला यज्ञशाला की सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण को लेकर न्याय के लिए दो साल के अंदर अभी तक चार बार गुहार लगायी.
लेकिन अभी तक ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला. उदासीनता के कारण विभाग के लोग व वरीय पदाधिकारी इसे नजरअंदाज करते जा रहे हैं, जिससे दिन प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. ग्राम जरही के ग्रामीण मंगरु चौधरी, विरन चौधरी, प्रगास चौधरी, सुकन चौधरी, सुखाडी चौधरी, छठू चौधरी, सुनेश्वर चौधरी तथा दशरथ चौधरी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया है कि हमलोगों ने 3.09.15 को अंचला अधिकारी डंडई तथा पुलिस अधीक्षक गढ़वा तथा 08.09 2016 को पूर्व उपायुक्त गढ़वा तथा 21.02.2017 को गढ़वा डीसी महोदया के समक्ष न्याय के लिए गुहार लगायी, लेकिन जांच कर न्याय हमलोगों को आज तक नहीं मिल पाया.
क्या है मामला
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 60 वर्ष पूर्व उक्त जगह पर यज्ञ हुआ था, जिसमें उक्त जगह पर यज्ञशाला बना हुआ था. जो सार्वजनिक भूमि व यज्ञशाला के नाम से जाना जाता है. हाल सर्वे में इसका नक्शा भी कटा हुआ है तथा उक्त भूमि पर सरकारी चौपाल, चापाकल, दो पीपल का पेड़ है व लगातार कई वर्ष तक दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा तथा छठ पूजा त्योहार मनाया जाता था.
जिसमें उक्त जमीन पर स्व बच्चू चौधरी के पुत्र बिगन चौधरी व अमिरका चौधरी ने कब्जा कर जबरदस्ती मकान निर्माण कार्य करवा रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उक्त व्यक्ति ने लोगों को देख लेने की बात कहता है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग इंसाफ चाहते हैं. इसकी विभागीय जाँच हो और न्याय मिले. इस संबंध में विगन चौधरी ने बताया कि हमारे बाप दादा की जमीन हैं, जिसका रशीद भी कटता है. पुराना रसीद व अन्य कागजात भी उनके पास है. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे बचपन में ही मेरे पिता उक्त जमीन पर यज्ञ करवाये थे. वह भूमि मेरा ही है.

Next Article

Exit mobile version