Advertisement
1.94 करोड़ से बनेगा धुरकी-नगरऊंटारी पथ
भानु ने पथ मरम्मत योजना का शिलान्यास किया धुरकी : प्रखंड कार्यालय स्थित कर्पूरी चौपाल के निकट 1.94 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा बननेवाला नगरऊंटारी-धुरकी पथ मरम्मत का शिलान्यास विधायक भानु प्रताप शाही ने नारियल तोड़ कर किया. इस अवसर पर विधायक भानु ने कहा कि इस क्षेत्र के पूर्व के जनप्रतिनिधि […]
भानु ने पथ मरम्मत योजना का शिलान्यास किया
धुरकी : प्रखंड कार्यालय स्थित कर्पूरी चौपाल के निकट 1.94 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा बननेवाला नगरऊंटारी-धुरकी पथ मरम्मत का शिलान्यास विधायक भानु प्रताप शाही ने नारियल तोड़ कर किया. इस अवसर पर विधायक भानु ने कहा कि इस क्षेत्र के पूर्व के जनप्रतिनिधि चेहरा दिखा कर वोट मांगने आते हैं. लेकिन वे विकास दिखा कर वोट मांगते हैं. उन्होंने कहा कि वे इस क्षेत्र का विकास नेता बनकर नहीं, बल्कि बेटा बन कर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि धुरकी प्रखंड के सभी गांव जिला मुख्यालय से जुड़ जाएं, ताकि लोगों को आवागमन की परेशानी न हो. वे इसके लिए पहल हम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस प्रखंड की सबसे बड़ी समस्या बालचौरा घाट पर पुल का नहीं होना है. पुल निर्माण के लिए उन्होंने सरकार से तकनीकी आदेश करवा दिया है. एक माह के अंदर पुल निर्माण की निविदा निकाल कर काम को शुरू करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वे इस प्रखंड के सभी मूलभूत समस्या को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं. चाहे वह बिजली की समस्या हो, पानी की समस्या या शिक्षा की समस्या, सभी पर काम तेजी से किया जा रहा है.
इस अवसर पर मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव, महबूब आलम, शैलेश चौबे, लवली आनंद, शशि कमलापुरी ने भी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर बीडीअो देवानंद राम, थाना प्रभारी एनके राम, एकबाल खां, संजय जायसवाल, चांददेव बैठा, उपेंद्र चंद्रवंशी, राम प्रवेश यादव, रामसेवक यादव, मुन्ना जायसवाल, बबलू पटवा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन लक्ष्मण राम ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement