सहिजना में शराब दुकान खोले जाने का विरोध

चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त से मिल कर ज्ञापन सौंपा गढ़वा : शहर के सहिजना वार्ड नंबर आठ व नौ के रिहायशी इलाकों में सरकार द्वारा शराब दुकान खोले जाने के विरोध में शुक्रवार को वार्ड आठ की पार्षद सत्यवती देवी व नौ की पार्षद रश्मि सिन्हा सहित दोनों वार्ड के नागरिकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 8:53 AM
चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त से मिल कर ज्ञापन सौंपा
गढ़वा : शहर के सहिजना वार्ड नंबर आठ व नौ के रिहायशी इलाकों में सरकार द्वारा शराब दुकान खोले जाने के विरोध में शुक्रवार को वार्ड आठ की पार्षद सत्यवती देवी व नौ की पार्षद रश्मि सिन्हा सहित दोनों वार्ड के नागरिकों को एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन उपायुक्त को सौंपा गया़ अधिवक्ता सह पूर्व पार्षद जितेंद्र सिन्हा व अखिलेश तिवारी सहित चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा वार्ड सदस्यों की ओर से लिखे गये ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया़
ज्ञापन में कहा गया है कि एक तरफ वार्ड आठ व नौ के वासी शराबबंदी को लेकर पिछले एक वर्ष से लगातार अभियान चला रहे हैं तथा कई कार्यक्रम भी किये गये मोहल्ले में पूर्ण शराब बंदी तो नहीं हुआ, वहीं सरकार द्वारा दोनों वार्डों में घनी आबादी के बीच शराब दुकान खोलने का निर्णय आग में घी डालने का काम किया है़ इस निर्णय से दोनों वार्ड के वासियों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है़ डीसी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि रिहायशी इलाके में शराब दुकान को खेला जाना अव्यावहारिक है़
मुहल्लों में शराब की दुकान खोले जाने से वातावरण दूषित होगा़ दोनों वार्डों में दो सरकार प्रावि व निजी विद्यालय के अलावा मंदिर भी है, जो उसी रास्ते में पड़ेगी, जहां शराब दुकान खोले जाने के लिए स्थान का चयन किया गया है़ ज्ञापन में कहा गया है कि सहिजना देवी धाम मोड़ के समीप अजय कश्यप के मकान में तथा दूसरा उसी रोड में आगे दुकान खोले जाने का निर्णय लिया गया है. इससे अपराधी प्रवृति व शराबियों की आवाजाही से शांतिप्रिय लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा़ ज्ञापन में सहिजना अवासीय क्षेत्र में खोले जा रहे शराब की दुकान को रद्द करने की मांग की गयी है अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की बात कही गयी है़ ज्ञापन में उपरोक्त लोगों के अलावा मोहल्ले के सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर शामिल है़

Next Article

Exit mobile version