13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी मामले में 23 पर प्राथमिकी

मेराल : विद्युत विभाग गढ़वा द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर मेराल प्रखंड के चामा पेशका गांव में छापामारी कर कई घरों से अवैध विजली जलाने वाले विजली तार बरामद किया गया है. इसको लेकर मेराल थाना में 23 लोगों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ दर्ज प्राथमिकी में चामा गांव के […]

मेराल : विद्युत विभाग गढ़वा द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर मेराल प्रखंड के चामा पेशका गांव में छापामारी कर कई घरों से अवैध विजली जलाने वाले विजली तार बरामद किया गया है.
इसको लेकर मेराल थाना में 23 लोगों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ दर्ज प्राथमिकी में चामा गांव के तैबुदीन अंसारी, सेराजुदीन अंसारी, कुदरत अंसारी, ताज मोहम्मद अंसारी, नंदू चौधरी, लालजी चौधरी, शाहमुहम्मद अंसारी, आजीम अंसारी, शफीक अंसारी, कलीम अंसारी, करमुनलाह अंसारी, कोदु चौधरी, लखन चौधरी, इलाही अंसारी, अजगर अंसारी तथा विजय साव पर 5200-5200 रुपये प्रति व्यक्ति अर्थदंड लगाया गया है़
वहीं पेशका गांव के शफीक अंसारी, बंशीधर साव, हातीम अंसारी, रामसागर उपाध्याय पर 5200-5200 रुपये अर्थदंड लगाये गये हैं. वहीं पेशका के ही लक्ष्मण राम पर 3500 रुपये अर्थदंड के साथ प्राथमिकी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता डेविड हंसदा ने दर्ज कराया है. कनीय अभियंता ने बताया कि अवैध विजली जलाने वालों पर तथा समय से बिजली बिल नहीं भरने वालों के विरुद्ध छापामारी जारी रहेगा. छापामारी दल में बिजली विभाग के अमित अंबर, डुबका महतो, फुलेश्वर महतो सहित अन्य लोग शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें