सभी गांव पक्की सड़क से जुड़ेंगे : चंद्रवंशी

मझिआंव/बरडीहा : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बुधवार को मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में 8.19 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बननेवाली विभिन्न छह योजनाओं का शिलान्यास किया़ इसमें सर्वप्रथम श्री चंद्रवंशी ने मझिआंव प्रखंड की करमडीह पंचायत के जोगीबीर गांव में तीन करोड़ की लागत से तीनमुहान से नहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 7:45 AM
मझिआंव/बरडीहा : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बुधवार को मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में 8.19 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बननेवाली विभिन्न छह योजनाओं का शिलान्यास किया़ इसमें सर्वप्रथम श्री चंद्रवंशी ने मझिआंव प्रखंड की करमडीह पंचायत के जोगीबीर गांव में तीन करोड़ की लागत से तीनमुहान से नहर होते हुए मेन रोड तक कालीकरण पथ का शिलान्यास किया़
इसके बाद उन्होंने मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के सोलहबिगहवा के मैदान के पास से दूबेतहले नागबाबा स्थल तक 92 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया़ इसके अलावा उन्होंने तलसबरिया मोड़ से अधौरा गांव तक 1.78 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले पथ का भी शिलान्यास किया़ मंत्री ने बरडीहा प्रखंड के ओबरा गांव में सड़क निर्माण जीका गांव के हरिजन टोला में पथ का कालीकरण एवं पीसीसी पथ (2.49 करोड़) का शिलान्यास किया़
इस अवसर पर मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि उनके क्षेत्र के सभी प्रखंड के गांवों में सड़क का निर्माण कराया जायेगा़ फिलहाल 14 किमी सड़क का निर्माण किया जायेगा़ कोई भी गांव ऐसा नहीं बचेगा, जहां सड़क नहीं रहेगा़ मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार तीव्र गति से सभी क्षेत्रों में विकास कर रही है़ सरकार सड़क के अलावा बिजली, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिये भी कार्य कर रही है़ मंत्री ने कहा कि उनके क्षेत्र के सभी गांवों में वर्ष 2018 तक बिजली पहुंच जायेगी़ जहां बिजली पहुंच चुकी है, वहां 24 घंटे बिजली देने के लिये कार्य किया जा रहा है़ उनके क्षेत्र के सभी विद्युत सब-स्टेशनों को चालू करने एवं गांव-गांव में बिजली पहुंचाने के लिये तेजी से काम किये जा रहे हैं.
उन्होंने ग्रामीणों का इस बात के लिये आगाह किया कि वे बिजली के लिये कभी भी विभाग में पैसे नहीं दें. ट्रांसफारमर अथवा पोल-तार सभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है़ कहीं भी पैसा मांगने की शिकायत पर वे इसकी शिकायत उनसे करें. इस मौके पर मंत्री के जिला प्रतिनिधि ललित बैठा, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रेमानंद त्रिपाठी, चंचल दूबे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, शिवपूजन सिंह,बड़ू दूबे, भगवानदत्त तिवारी काफी लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version