रंका (गढ़वा) : सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीओ प्रकाश कुमार एवं एपीओ आनंद प्रभात कुलू को दौनादाग मध्य विद्यालय से अभिभावकों ने लाठी-डंडे के बल पर आज भग दिया. इस मामले में बीच-बचाव करने आए सहायक शिक्षक कुलदीप ठाकुरकी भी अभिभावकों से नोक-झोंक हुई. काफी समझाने-बुझाने व बड़ी मशक्कत के बाद अभिभावक समझने को तैयार हुए. इसके बाद दोनों अधिकारी वहां से निकल पाये.
शुक्रवार को एडीपीओ और एपीओ जैसे ही गाड़ी से स्कूल पहुंचे, वहां अफवाह उड़ी की जहरीला इंजेक्शन देने वाला आ गया. इससे बच्चों में अफरा-तफरी मच गयी. बच्चे इधर-उधर भागने लगे. अधिकतर छात्र-छात्राएं जहरीले इंजेक्शन के भय से परीक्षा छोड़ कर अपने घर आ गये.
देखते ही देखते काफी संख्या में बच्चों के माता-पिता हाथ में लाठी-डंडे लेकर विद्यालय पहुंच गये. अफवाह को लेकर अभिभावकों में काफी आक्रोश था और एडीपीओ एवं एपीओ को घेर लिया. यह स्थिति देख सभी घबरा गये, हालांकि बाद में अभिभावकों को समझाने में कामयाबी मिली. दोनों अधिकारियों ने कहा कि वे विद्यालय में चल रही परीक्षा का नियंत्रण करने वहां पहुंचे हैं.
दौनादाग मध्य विद्यालय में जहरीला इंजेक्शन देने की अफवाह सुन कर कन्या मध्य विद्यालय, बुनियादी विद्यालय के बच्चों के अभिभावक भी लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गये थे. इस अफवाह का असर मध्य विद्यालय रबदा-खुरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंकाखुर्द पर भी असर दिखा. वहां के छात्र-छात्राएं भी परीक्षा छोड़ कर भागने लगे.
वहीं, मेराल प्रखंड में भी जहरीले इंजेक्शन की अफवाह फैली है. इससे स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों में अफरातफरी है. इस संबंध में विकताम की मुखिया प्रतिमा देवी ने कहा है कि यह किसी शातिर दिमाग की उपज है और उसकी पहचान कर उस पर कार्रवाई करने की जरूरत है. अन्य लोगों ने भी इस दुष्प्रचार को रोकने व कार्रवाई करने की मांग की है.