तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 96 पशु जब्त

तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 96 पशु जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 8:11 PM

थाना क्षेत्र के तेनार गांव से बृहस्पतिवार को तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 96 गाय एवं बैल को थाना प्रभारी ने जब्त किया है. वही इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में खरौंधी निवासी अशोक ठाकुर एवं नगर उटारी के नसीम अंसारी के अलावे चार चरवाहे शामिल हैं. थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गढ़वा को सूचना मिली थी कि बृहस्पति बाजार में सैकड़ो की संख्या में गो तस्करों द्वारा थाना क्षेत्र के तेनार गांव की ओर से गढ़वा पशुओं को तस्करी कर बेचने के लिए ले जाया जा रहा है. इसके आलोक में कार्रवाई की गयी. तब वहां 96 पशु मिले. पुलिस द्वारा जब्त किये जाने के बाद सभी पशुओं को स्थानीय पशु पालकों के बीच उनका आधार कार्ड लेकर वितरित किया गया. इधर मेराल पशु चिकित्सा पदाधिकारी केके सिंह ने मेराल थाना पहुंचकर सभी पशुओं की स्वास्थ्य जांच की. इस अभियान में थाना प्रभारी के अलावा सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version