20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के बीच किया गया 96 क्विंटल अरहर बीज

किसानों के बीच किया गया 96 क्विंटल अरहर बीज

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) ने गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड में मझिआंव कृषक उत्पादक संगठन एवं कांडी प्रखंड में सोनाग्रीन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के मध्यम से अरहर बीज का वितरण किया. कंपनी की ओर से आईपीए-203 किस्म के 96 क्विंटल बीज का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन एनसीसीएफ रांची के शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार और जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा शिव शंकर प्रसाद ने किया. कार्यक्रम का आयोजन उपभोक्ता मामलों के विभाग की सचिव निधि खरे के प्रयास एवं एनसीसीएफ इंडिया लिमिटेड की प्रबंध निदेशक एनी जोसेफ चंद्रा के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे. मौके पर एनसीसीएफ रांची के शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दालों में अरहर एक महत्वपूर्ण फसल है. यह प्रोटीन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने किसानों को अरहर की खेती के लिए उन्नत तकनीक अपनाने का महत्व बताया. उन्होंने मिट्टी परीक्षण करवाने, बीजों का उपचार करने, उचित समय पर सिंचाई करने तथा फसल चक्र अपनाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बल दिया. उन्होंने बताया कि एनसीसीएफ द्वारा वितरित किये जा रहे अरहर बीज उच्च गुणवत्ता वाले हैं. किसानों को इन बीजों के इस्तेमाल से निश्चित रूप से लाभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें