Loading election data...

किसानों के बीच किया गया 96 क्विंटल अरहर बीज

किसानों के बीच किया गया 96 क्विंटल अरहर बीज

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:31 PM

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) ने गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड में मझिआंव कृषक उत्पादक संगठन एवं कांडी प्रखंड में सोनाग्रीन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के मध्यम से अरहर बीज का वितरण किया. कंपनी की ओर से आईपीए-203 किस्म के 96 क्विंटल बीज का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन एनसीसीएफ रांची के शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार और जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा शिव शंकर प्रसाद ने किया. कार्यक्रम का आयोजन उपभोक्ता मामलों के विभाग की सचिव निधि खरे के प्रयास एवं एनसीसीएफ इंडिया लिमिटेड की प्रबंध निदेशक एनी जोसेफ चंद्रा के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे. मौके पर एनसीसीएफ रांची के शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दालों में अरहर एक महत्वपूर्ण फसल है. यह प्रोटीन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने किसानों को अरहर की खेती के लिए उन्नत तकनीक अपनाने का महत्व बताया. उन्होंने मिट्टी परीक्षण करवाने, बीजों का उपचार करने, उचित समय पर सिंचाई करने तथा फसल चक्र अपनाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बल दिया. उन्होंने बताया कि एनसीसीएफ द्वारा वितरित किये जा रहे अरहर बीज उच्च गुणवत्ता वाले हैं. किसानों को इन बीजों के इस्तेमाल से निश्चित रूप से लाभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version