महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह

नगरऊंटारी : श्रीबंशीधर महोत्सव के दौरान लोगों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ा. मुख्य रूप से आयोजन स्थल पर पंडाल नहीं होने के कारण कार्यक्रम को देखने के लिए समय से पहुंचे लोगों को तपती धूप का सामना करना पड़ा. लोग इस बात के लिए प्रशासन को कोसते नजर आये कि इतने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 7:45 AM
नगरऊंटारी : श्रीबंशीधर महोत्सव के दौरान लोगों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ा. मुख्य रूप से आयोजन स्थल पर पंडाल नहीं होने के कारण कार्यक्रम को देखने के लिए समय से पहुंचे लोगों को तपती धूप का सामना करना पड़ा. लोग इस बात के लिए प्रशासन को कोसते नजर आये कि इतने बडे़ आयोजन में पंडाल होना जरूरी था. इस वजह से मुख्यमंत्री के आगमन तक बैरीकेडिंग के अंदर आधी से ज्यादी कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी.
साथ में भीड़ एकत्रित करने के लिए व सम्मानजक उपस्थिति के लिए बैरीकेडिंग हटा कर आम लोगों को अंदर लाया गया. वहीं इसके पूर्व तक सुरक्षा व्यवस्था के कारण बैरीकेडिंग के अंदर सिर्फ पासधारी लोगों को ही अंदर जाने दिया जा रहा था. इसके अलावा प्रशासन के लिए आयोजन स्थल के नजदीक पेयजल के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गयी थी. मुख्यमंत्री के जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बनायी गयी सारे बैरीकेडिंग ध्वस्त हो गये. सांस्कृतिक कार्यक्रम के समय वीआइपी गैलरी सहित डी एरिया तक भीड़ जमा हो गयी. इस वजह से अव्यवस्था का माहौल कायम हो गया.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के संबोधन के दौरान बाहर से बुलायी गयी एंकर ने गढ़वा जिले के संदर्भ में कई गलत प्रस्तुति दी. मुख्य रूप से गढ़वा जिले के पर्यटन स्थल से संबंधित जानकारी देने के दौरान कांडी प्रखंड स्थित सतबहिनी झरना तीर्थस्थल को उतरी कोयल नदी में बताया गया. जबकि यह तीर्थ सतबहिनी नदी में स्थित है.
ड्रोन से रखी गयी नजर
श्री बंशीधर महोत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर काफी चाक–चौबंद की सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी सभी तरफ जिला पुलिसबल के जवानों को तैनात करने के अलावे सीसीटीवी व ड्रोन से भी नजर रखी जा रही थी. पहली बार गढ़वा जिले में ड्रोन का इस्तेमाल होने की वजह से इसे देखने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचे थे. लोग काफी उत्सुक व कौतूहल नजर आये. कई लोग इसके उड़ने के दौरान सेल्फी लेने की कोशिश करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version