सरहुल को लेकर शांति समिति की बैठक
बड़गड़ : स्थानीय रामलीला मैदान में बुधवार को सरहुल मिलन समारोह सह रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी़ इस अवसर पर विभिन्न समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. गढ़वा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत इस मौके पर सरहुल पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस मौके […]
बड़गड़ : स्थानीय रामलीला मैदान में बुधवार को सरहुल मिलन समारोह सह रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी़ इस अवसर पर विभिन्न समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.
गढ़वा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत इस मौके पर सरहुल पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने सर्वप्रथम सरहुल व रामनवमी पर्व के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि त्योहार सभी समुदाय के लोगों को मिलकर मनाना चाहिए. पुलिस व पब्लिक में समन्वय स्थापित करना हमारा उद्देश्य है . आने वाले समय में यहां की समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. पुलिस द्वारा कौशल विकास के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें नौकरी करने के योग्य बनाया जाएगा.
बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनायें. पर्व को शांति से सम्पन्न कराना हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए. कार्यक्रम को जिप सदस्य रमेश सोनी, प्रमुख जूली तिर्की, मुखिया ललिता बाखला, बालदेव टोप्पो, प्रभा कुजूर, रवायत अंसारी, शिवकुमार पाण्डेय ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर पुलिस द्वारा सरहुल मिलन कार्यक्रम के तहत सामुहिक भोज का भी आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम का संचालन भंडरिया थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने किया़ मौके पर पंसस सुबास गुप्ता, विजय आनंद मिंज, प्रेमसागर जायसवाल, दिनानाथ सोनी,रवायत अंसारी,सियोन बाखला,देवनिश खलखो, सुनिल दास, शौकत अंसारी गफुर अंसारी, परशुराम सिंह, छोटू चौबे आदि लोग उपस्थित थे .