रंका : चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन प्रतिपदा के अवसर पर स्थानीय श्री रघुनाथ अखाड़ा से जल यात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में महिला श्रद्धालु व बच्चे शामिल हुए. जलयात्रा गाजे-बाजे एवं महावीरी झंडे के साथ नगर भ्रमण करते हुए बड़ा तालाब पहुंची. वहां वैदिक मंत्रों के साथ कलश में जल भरा गया. श्रद्धालु वहां से कलश में जल भरकर पुनः अखाड़ा पहुंचे.
वहां महंत बलराम पांडेय, दीनबंधु पांडेय, भोला पांडेय ने कलश स्थापित कर नवाह्न परायण यज्ञ की शुरुआत करायी. जलयात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को पानी और शरबत पिलाया गया. रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर प्रसाद ने बताया कि कलश यात्रा के साथ ही रामनवमी पूजा शुरू हो गयी है. इसके साथ ही रामचरित्र मानस पाठ किया जा रहा है. रात्रि में अयोध्या से आये पंडित आशुतोष जी महाराज का प्रवचन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रामनवमी पूजा समिति द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है.
रामनवमी को लेकर पूजा पंडाल व मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. आज निकाली गयी जलयात्रा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. जलयात्रा को सफल बनाने में पूजा समिति के कार्तिक पांडेय, किशोर कुमार, उत्तम पांडेय, भिखारी पाल, व्यासमुनि पांडेय, धर्मेंद्र पाठक, देवकुमार यादव, संजय सिन्हा, विपिन चौधरी, सोनू पांडेय, रवीन्द्र दास, आकाश दीप, अभिषेक कुमार आदि लोगों ने अहम भूमिका निभायी.