अगलगी में चार खपरैल घर जले
घर में रखे सामान के साथ नकद व मवेशी भी जले डंडई : डंडई प्रखंड के सोनेहारा गांव में चार घरों में आग लगने से बुधवार को लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी़ घटना बुधवार की दोपहर 12 बजे की है़ पहले आग एक घर में शुरू हुआ़ इसके बाद उससे सटा होने के कारण […]
घर में रखे सामान के साथ नकद व मवेशी भी जले
डंडई : डंडई प्रखंड के सोनेहारा गांव में चार घरों में आग लगने से बुधवार को लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी़ घटना बुधवार की दोपहर 12 बजे की है़ पहले आग एक घर में शुरू हुआ़ इसके बाद उससे सटा होने के कारण तीन और घर भी इसकी चपेट में आ गये़
इसमें सीताराम, लाल मोहन, धर्मेंद्र राम व उपेंद्र राम के खपरैल घर जल गये हैं. भुक्तभोगी सीताराम ने बताया कि वह अपनी लड़की की शादी के लिए 50 हजार रुपये रखे थे़ आग में वह भी जल कर स्वाहा हो गया़ वहीं उपेंद्र राम ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के रायपुर में मजदूरी करके काफी दिनों में 40 हजार रुपये जमा किये थे़ दो दिन पहले ही रवी की फसल काटने के लिए घर आया था़ आज अगलगी में उसके रुपये भी जल गये हैं.
इधर अगलगी की घटना के बाद ग्रामीणों ने तसला, बाल्टी आदि से आग बुझाने का प्रयास किया़ लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने डीजल पंप का सहारा लिया़ इसके बाद भी आग पर जब काबू नहीं पाया गया, तो थाना द्वारा फोन कर अग्निशामक यंत्र को बुलाया गया़ अग्निशामक यंत्र पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक 80 प्रतिशत घर का भाग जल चुका था़
इधर स्थानीय प्लस टू उवि में चहारदीवारी का शिलान्यास करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली़ उन्होंने चारों भुक्तभोगियों को दो-दो हजार रुपये नकद प्रदान किया और बीडीओ अमित कुमार को सरकारी सहायता देने का निर्देश दिया़