केरवा गांव में आग लगने से घर जला

रमकंडा : रमकंडा थाना क्षेत्र के केरवा गांव के वार्ड पार्षद शर्मा राम के घर का एक हिस्सा आग में पूरी तरह जल गया. इससे घर में रखे कपड़े सहित अनाज व कई सामान जल कर राख हो गये़ घटना की सूचना मिलते ही रमकंडा पुलिस व मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने घटनास्थल पर पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 7:43 AM
रमकंडा : रमकंडा थाना क्षेत्र के केरवा गांव के वार्ड पार्षद शर्मा राम के घर का एक हिस्सा आग में पूरी तरह जल गया. इससे घर में रखे कपड़े सहित अनाज व कई सामान जल कर राख हो गये़
घटना की सूचना मिलते ही रमकंडा पुलिस व मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस दौरान मुखिया ने पीड़ित परिवार को 50 किलो चावल तत्काल उपलब्ध कराया. समाचार के अनुसार गांव के समीप जंगल में महुआ चुननेवालों ने आग लगाई थी.
जिसके बाद हवा के लपेटों से आग धीरे-धीरे घर के समीप पहुंच गया, और घर में आग पकड़ ली. बताया गया कि घटना के दौरान घर में ताला बंद था, सभी लोग बाहर गये थे. इधर थाना क्षेत्र के बलिगढ़ गांव के जंगल में इन दिनों पिछले तीन दिन से आग जल रहा है, जिसके कारण जंगल के पेड़ पौधे जल रहे हैं. समाचार के अनुसार उक्त जंगल में भी होमिया गांव के लोगों ने महुआ चुनने के लिए जंगल में आग लगा दिया. जो धीरे धीरे पूरे जंगल में फ़ैल चुका है. वन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पांडेय ने बताया कि पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका.यद्यपि इसके बाद भी ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिये काफी प्रयास किया है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पायी है़

Next Article

Exit mobile version