शाहिद ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये
मेराल : मेराल के डंडई रोड स्थित पाराडाइज पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल निदेशक इंजीनियर इमाम ने जारी किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित थे. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवालों में सातवीं की छात्रा 82 प्रतिशत, द्वितीय के छात्रा शबनम 91 प्रतिशत, पहला वर्ग के छात्र विकास 92. 8 प्रतिशत, यूकेजी के छात्र […]
मेराल : मेराल के डंडई रोड स्थित पाराडाइज पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल निदेशक इंजीनियर इमाम ने जारी किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित थे. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवालों में सातवीं की छात्रा 82 प्रतिशत, द्वितीय के छात्रा शबनम 91 प्रतिशत, पहला वर्ग के छात्र विकास 92. 8 प्रतिशत, यूकेजी के छात्र शाहिद अंसारी 93.6 प्रतिशत ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया. इस मौके पर निदेशक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे बेहतर कर रहे हैं.
उन्होंने कहा की विद्यालय में अनिवार्य शिक्षा के अधिकार के तहत 25 प्रतिशत बीपीएलधारी बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है. जरूरतमंद अभिभावक इसकी लाभ उठायें. इस अवसर पर शिक्षिका रानी देवी, प्रिया, मधु तिवारी, आरती, नंदलाल, सरफराज सहित सभी विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे़