दुर्घटना के विरोध में रोड जाम
धुरकी(गढ़वा) : धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार गांव निवासी बिनहन यादव(45वर्ष) की मौत बीती रात एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. समाचार के अनुसार बिनहन बीती रात अपने पशुओं को सड़क के किनारे बांध रहा था. इसी दौरान गांव के अमजद अंसारी अपने मोटरसाइकिल से मेराल से भंडार लौट रहा था. इसी दौरान बिनहन को […]
धुरकी(गढ़वा) : धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार गांव निवासी बिनहन यादव(45वर्ष) की मौत बीती रात एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. समाचार के अनुसार बिनहन बीती रात अपने पशुओं को सड़क के किनारे बांध रहा था.
इसी दौरान गांव के अमजद अंसारी अपने मोटरसाइकिल से मेराल से भंडार लौट रहा था. इसी दौरान बिनहन को उसकी मोटरसाइकिल से धक्का लग गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत बिनहन को गढ़वा सदर अस्पताल भेजा. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने रोड जाम किया
इधर दुर्घटना के बाद अमजद मौके से फरार हो गया. इस घटना के आक्रोश में ग्रामीणों ने शव के साथ अंबाखोरेया-मेराल मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी, कन्यादान, इंदिरा आवास व पारिवारिक लाभ देने की मांग कर रहे थे.
सूचना मिलने के बाद बीडीओ के प्रतिनिधि के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी भरनो खड़िया ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम हटवाया. उन्होंने बीडीओ द्वारा एक इंदिरा आवास व पारिवारिक लाभ योजना से सहायता देने के साथ 35 किलो अनाज तत्काल उपलब्ध कराया.
इसके बाद जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजा. ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में रखा है. रोड जाम का नेतृत्व मुखिया जवाहर प्रसाद, बीडीसी रामदेनी प्रसाद गुप्ता, मंदीप साव, चंद्रिका यादव, लालमोहम्मद अंसारी, विनोद प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद आदि कर रहे थे.
18 मई को बेटी की शादी की थी
मृतक बिनहन यादव पिछले 18 मई को ही अपने बेटी की शादी की थी. शादी का मंडप भी अभी नहीं हटाया गया था. इसी बीच बिनहन की मौत पर उसके परिवार के लोग काफी आहत हैं. परिजनों की रो-रोकर हालत खराब हो गयी है. बिनहन की दो पुत्री अभी भी शादी के लिए है.