बच्चे बेहतर करेंगे तो, देश तरक्की करेगा

गढ़वा : शहर के पुराना बाजार स्थित डीएवी मॉडल स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिक परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया़ मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सह निदेशक सुशील कुमार केसरी एवं प्राचार्य ज्ञानचंद दूबे ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की. इस अवसर पर परीक्षा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 1:06 AM
गढ़वा : शहर के पुराना बाजार स्थित डीएवी मॉडल स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिक परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया़ मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सह निदेशक सुशील कुमार केसरी एवं प्राचार्य ज्ञानचंद दूबे ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की.
इस अवसर पर परीक्षा में अव्वल आनेवाले विद्याथियों को अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया, वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़ इस मौके पर पिंकी केसरी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, ये बेहतर करेंगे, तो देश तरक्की करेगा़ उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गये मॉडल का अवलोकन किया और उनकी प्रतिभा को खूब सराहा़ सुशील केसरी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चे अपनी सोच को मॉडल में उकेरने का प्रयास करते है़ं इससे उनकी प्रतिभा निखरती है और उन्हें आगे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है़
एलकेजी से कक्षा आठ तक के बच्चों का परीक्षाफल का प्रकाशन भी संयुक्त रूप से किया गया़ इनमें एलकेजी के समृद्धि,रमेश व श्रेया,यूकेजी के सोनाली,राकेश व रीतिका, कक्षा एक के केशव, राजन व रागिनी, कक्षा दो के साजिया, अंजलि व दुर्गा, कक्षा तीन के नीतिन,सृजी व सुनील, कक्षा चार के संजनर, ऋतु व आंचल,कक्षा पांच के ध्रुव,राजकुमार व कमल, कक्षा छह के अदिति, गायत्री व रिया, कक्षा सात के अनिमेष,आस्था व प्रिंस तथा कक्षा आठ के रितु,रितेश व स्वाति कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया़ वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में राहुल कुमार, रौशन शुभम ने स्मार्ट सिटी,सत्यम ने सोलर,आकाश ने स्वच्छ भारत अभियान, प्रिंस व अजय ने एटीएम,सुधीर ने केमिकल रियेक्शन,सूरज एवं प्रकाश ने पशुपालन से संबंधित मॉडल प्रस्तूत किया़ मौके पर संगीता गुप्ता,प्राचार्य ज्ञानचंद दूबे एवं अरूण तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किया़

Next Article

Exit mobile version