खरना के साथ चैती छठ शुरू

आस्था. चैती छठ को लेक सभी घाटों की हुई साफ-सफाई गढ़वा : चैती छठ को लेकर श्रद्धालुओं ने शनिवार को खरना किया़ जिले के सभी क्षेत्रों में हर वर्ष की तरह श्रद्धालु अपने निकट के नदी, तालाबों पर स्नान करके अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य प्रदान किया और घर पहुंच कर खीर के साथ खरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 2:44 AM

आस्था. चैती छठ को लेक सभी घाटों की हुई साफ-सफाई

गढ़वा : चैती छठ को लेकर श्रद्धालुओं ने शनिवार को खरना किया़ जिले के सभी क्षेत्रों में हर वर्ष की तरह श्रद्धालु अपने निकट के नदी, तालाबों पर स्नान करके अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य प्रदान किया और घर पहुंच कर खीर के साथ खरना किया़ छठ को लेकर आज सभी जलाशयों के निकट श्रद्धालुओं की भीड़ थी़ यद्यपि बीते एक सप्ताह में तापमान काफी बढ़ जाने व लू की वजह से छठ करनेवाले व्रतियों की संख्या कुछ कम थी़ लेकिन व्रतियों में काफी उत्साह देखा गया़
जिला मुख्यालय स्थित दानरो नदी के सभी छठ घाटों पर व्रतियों ने स्नान कर भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान किया़ छठ घाट आज छठ गीतों से गूंज रहा था़ छठ घाट पर व्रतियों की सुविधा के लिए स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा साफ-सफाई से लेकर नहाने के लिए पानी व रोशनी की व्यवस्था की गयी थी़ इसी छठ घाट पर रविवार को श्रद्धालु भगवान सूर्य को चैती छठ का प्रथम अर्ध्य प्रदान करेंगे़ सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ चैती छठ संपन्न होगा़
एक तरफ रामनवमी को लेकर सभी मार्गों में लगाये गये भगवा ध्वज व सभी अखाड़ों से गूंज रहे भक्ति गीत तथा दूसरी ओर छठ के गीतों से चारों ओर का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था़ दानरो नदी के अलावा सरस्वतिया नदी व प्रखंडों से गुजरनेवाले सोन, कोयल, कनहर, पंडा, तहले, बांकी आदि नदियों के तट पर काफी संख्या में छठव्रती पहुंचे़ वहीं नगरऊंटारी स्थित सूर्य मंदिर एवं कांडी के सतबहिनी झरना तीर्थ सूर्य मंदिर पर बाहर से भी श्रद्धालु पहुंचकर छठ व्रत कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version