बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें ग्रामीण : भानु

मछुआ अावास योजना के तहत लाभुकों को मिला चेक नगरऊंटारी : प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने सोमवार को मछुआ आवास योजना के तहत 58 लाभुकों के बीच 8.70 लाख रुपये का चेक वितरण किया. चेक वितरण के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 7:47 AM
मछुआ अावास योजना के तहत लाभुकों को मिला चेक
नगरऊंटारी : प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने सोमवार को मछुआ आवास योजना के तहत 58 लाभुकों के बीच 8.70 लाख रुपये का चेक वितरण किया. चेक वितरण के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की चार करोड़ की लागत से प्रखंड कार्यालय के नये भवन का शिलान्यास शीघ्र ही किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि मछुआरों को सिर्फ प्रशिक्षण देने से सरकार का उद्देश्य पूरा नहीं होगा. पूरे विधानसभा क्षेत्र में 100 नया तालाब स्वीकृत किया जायेगा. उन्होंने मछुआरों को चेक प्रदान करते हुए कहा कि यह आवास नहीं, बल्कि आपका इनाम है. घर बनाइये, रहिये और मत्स्य पालन को बढ़ावा दीजिये.
उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में जितने भी डैम हैं, उन सबों में मछली पालन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में मछली बाजार भी होना चाहिए, ताकि मछली उत्पादकों को निराश न होना पड़े. श्री शाही ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सलाह देते हुए कहा कि प्रखंड के पदाधिकारियों पर लगाम लगायें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से 20–20 हजार रुपये लिए जा रहे हैं.
उन्होंने उपस्थित लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बिचौलिये के चक्कर में न पड़ें. किसी को भी एक पैसे देने की जरूरत नहीं है. यदि सूची में आपका नाम है, तो कोई भी पदाधिकारी आवास से आपको वंचित नहीं कर सकेगा. मौके पर बीडीअो मुरली यादव, जिला मत्स्य पदाधिकारी मो मुजाहिद अंसारी, नसमो के जिलाध्यक्ष बबलू पटवा, जिप प्रतिनिधि रामरेखा पासवान, विभूति भूषण चौबे, महमूद आलम, शैलेश चौबे, पूर्व मुखिया राकेश चौबे सहित काफी संख्या मे नसमो कार्यकर्ता व अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version