आप चाहें तो स्थानांतरण करा दें पर आवंटन लॉटरी से ही होगा

जिला परिषद बोर्ड की बैठक में उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद ने कहा जिप सदस्य कमेटी बना कर 245 दुकानों के लाभुकों का चयन करने की मांग कर रहे थे गढ़वा : उपविकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने कहा है कि जिला परिषद के सदस्य चाहेें, तो उनका स्थानांतरण करा दें, लेकिन वे कमेटी बनाकर या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2017 8:47 AM
जिला परिषद बोर्ड की बैठक में उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद ने कहा
जिप सदस्य कमेटी बना कर 245 दुकानों के लाभुकों का चयन करने की मांग कर रहे थे
गढ़वा : उपविकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने कहा है कि जिला परिषद के सदस्य चाहेें, तो उनका स्थानांतरण करा दें, लेकिन वे कमेटी बनाकर या अनुशंसा के माध्यम से जिला परिषद की दुकान आवंटन करने का निर्णय माननेवाले नहीं है़ं दुकान का आवंटन लॉटरी पद्धति से ही होगा़
गुरुवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक में कुछ जिप सदस्यों ने करीब डेढ़ सालों से बन कर तैयार 245 दुकानों को कमेटी का गठन कर उसकी अनुशंसा के माध्यम से लाभुक का चयन करने का प्रस्ताव लाया़ जबकि पूर्व की बैठक में ही इस प्रस्ताव को अस्वीकृत करते हुए लॉटरी के माध्यम से इसका चयन करने का प्रस्ताव पारित किया गया था़ इस मामले को एक बार फिर से आज की बैठक में उठाया गया़ इस पर खीजते हुए उपविकास आयुक्त ने उक्त बातें कही़ डीडीसी के खीज के बाद अधिकांश जिप सदस्यों ने भी लॉटरी पद्धति को स्वीकार किया, इसके बाद इसे सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया़ इसी तरह बैठक में वृद्धावस्था पेंशन आदि के नये आवेदन दो सालों से लंबित रहने के मामले को भी उठाते हुए नयी इंट्री शुरू करने की मांग की गयी़ इस पर अधिकारियों ने जवाब दिया कि सरकार की ओर से पोर्टल बंद होने की वजह से नयी इंट्री नहीं हो पा रही है़ इसके खुलते ही नये आवेदन स्वीकृत कर लिये जायेंगे़
अनियमितता की जांच के लिए कमेटी गठित : गढ़वा जिप सदस्य फिरोज खान ने विद्युत विभाग का मामला उठाते हुए कहा कि यहां खलासी के पद पर नियुक्त व्यक्ति एकाउंटेंट का काम कर रहा है़ उसे तत्काल यहां से हटाया जाये़ इस पर कई सदस्यों ने यह आरोप भी लगाया कि विभाग की ओर से जवाब देने के लिए कभी कोई अधिकारी बैठक में नहीं रहते है़ं डंडा प्रमुख वीरेंद्र चौधरी ने 2010-12 से अधूरे पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र के अधूरा रहने का मामला उठाते हुए कहा कि उसे पूरा करने के बजाय अब नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है, यह राशि का दुरुपयोग है़ इस मामले में विभाग से स्पष्टीकरण की मांग की गयी़
उन्होंने डंडा प्रखंड में जेसीबी से खोदे गये डोभा में राशि का भुगतान करने, जबकि मजदूर से बनाये गये डोभा का भुगतान लंबित रखने का मामला उठाते हुए इसके जांच की मांग रखी़ इसी तरह अन्य सदस्यों ने मध्याह्न भोजन बंद रखने, अधूरा पथ का निर्माण कराने व कृषि यंत्र वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया़ इसके लिए एक जांच कमेटी गठित की गयी, जिसमें एसडीओ, प्रमुख व संबंधित जिप सदस्य को शामिल किया गया़ इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, जिप अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष रेखा चौबे, जिप सदस्य अरविंद तूफानी, विधायक प्रतिनिधि शशिकांत पांडेय, ललित बैठा सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version