बालू घाट से ट्रैक्टर जब्त
बिशुनपुरा : प्रखंड में बालू के अवैध उठाव का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद बंशीधर नगर एसडीओ कमलेश्वर नारायण, बिशुनपुरा बीडीओ अशोक कु सिन्हा व थाना प्रभारी वर्णावर्ष टोप्पो ने प्रखंड के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया़ उन्होंने बिशुनपुरा, अमहर, सरांग, जतपुरा नदी घाट पर जाकर बालू उठाव की जांच की़ जाचोंपरांत बालू […]
बिशुनपुरा : प्रखंड में बालू के अवैध उठाव का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद बंशीधर नगर एसडीओ कमलेश्वर नारायण, बिशुनपुरा बीडीओ अशोक कु सिन्हा व थाना प्रभारी वर्णावर्ष टोप्पो ने प्रखंड के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया़ उन्होंने बिशुनपुरा, अमहर, सरांग, जतपुरा नदी घाट पर जाकर बालू उठाव की जांच की़ जाचोंपरांत बालू घाट पर पोकलेन, नाववाला एक मशीन, बालू लदा एक ट्रैक्टर को सरांग जतपुरा घाट से पकड़ा गया़ एसडीओ ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया की ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले जाये़
पोकलेन व नाववाले मशीन से संबंधित कगजात की जांच करते हुए संबंधित पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये गये़ एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने बालू घाट पर उपस्थित मुंशी को डांट फटकार लगाते हुए कहा कि जिस स्थान का टेंडर है, उसे मापी कर बालू उठाव करें अन्यथा दूसरे स्थान से बालू उठाने पर क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी़