गढ़वा के स्नेह को भुलाया नहीं जा सकता : राकेश

गढ़वा के निवर्तमान एसडीओ का विदाई सह सम्मान समारोह गढ़वा : गढ़वा के निवर्तमान एसडीओ राकेश कुमार के स्थानांतरण पर सोमवार की शाम जिला ओलिंपिक संघ के बैनर तले एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. स्थानीय वन विभाग के सभागार में आयोजित समारोह की शुरुआत उपस्थित विशिष्ट नागरिकों ने दीप जला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 8:13 AM
गढ़वा के निवर्तमान एसडीओ का विदाई सह सम्मान समारोह
गढ़वा : गढ़वा के निवर्तमान एसडीओ राकेश कुमार के स्थानांतरण पर सोमवार की शाम जिला ओलिंपिक संघ के बैनर तले एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. स्थानीय वन विभाग के सभागार में आयोजित समारोह की शुरुआत उपस्थित विशिष्ट नागरिकों ने दीप जला कर किया. समारोह में उपस्थित लोगों ने गढ़वा के एसडीओ के रूप में राकेश कुमार के सात महीने के कार्यकाल की काफी प्रशंसा करते हुए कम समय में उनके स्थानांतरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस मौके पर अपना उदगार व्यक्त करते हुए निवर्तमान एसडीओ राकेश कुमार ने गढ़वावासियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि वे गढ़वा से जा ही नहीं रहे हैं. उन्हें यहां के लोगों का जो स्नेह मिला, उसे भुलाया नहीं जा सकता है.
समारोह में भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने राकेश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका व्यवहार अधिकारियों वाला नहीं था. नगर परिषद के उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि राकेश कुमारजी में गलत और सही को परख करने की क्षमता थी. ऐसे एसडीओ बार-बार नहीं आते हैं. जिला परिषद की उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने कहा कि एसडीओ साहब कर्तव्य के प्रति जवाबदेह थे. गढ़वा बीडीओ प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि एसडीओ साहब का व्यक्तित्व एक ज्योति की भांति है, जो स्वयं जल कर दूसरों को प्रकाशमान करते हैं.
जायंट्स इंटरनेशनल के स्पेशल कमेटी सदस्य विजय कुमार केसरी ने कहा कि राकेश कुमार जी के व्यक्तित्वकाप्रभाव था कि उनसे गढ़वा के लोगों का पारिवारिक लगाव हो गया था. समारोह में संस्कार भारती की मातृशक्ति प्रमुख अंजली शास्वत ने एसडीओ राकेश कुमार पर लिखी कविता प्रस्तुत की. इस मौके पर ब्लड बैंक के चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्तव, मेराल बीसीओ अजय कुमार शुक्ला, प्रो उमेश सहाय, समाजसेवी नंदकुमार गुप्ता, झारखंड छात्र मोर्चा के अध्यक्ष धीरज दुबे, राकेश पाठक, नवलेश धरदुबे सहित कई अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये. समारोह का संचालन संस्कार भारती के पलामू विभाग प्रमुख नीरज श्रीधर तथा धन्यवाद ज्ञापन गढ़वा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने किया. इस मौके पर गढ़वा अंचलाधिकारी सह खेल पदाधिकारी बैजनाथ कामती, मेराल सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला, ललन सिंह, ओमप्रकाश तिवारी सहित विभिन्न छात्र संगठन, सामाजिक एवं खेल संगठन के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version