पैसेंजर ट्रेन के विस्तार की मांग
गढ़वा : पलामू-गढ़वा के सांसद बीडी राम ने बुधवार को रांची-बड़की चांपी-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन(58653/ 58654) ट्रेन को गढ़वा रोड तक विस्तारित करने की मांग सरकार से की है़ सांसद ने सदन को बताया कि उनका संसदीय क्षेत्र देश के सर्वाधिक पिछड़े क्षेत्रों में से एक है़ उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के नेतृत्व […]
गढ़वा : पलामू-गढ़वा के सांसद बीडी राम ने बुधवार को रांची-बड़की चांपी-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन(58653/ 58654) ट्रेन को गढ़वा रोड तक विस्तारित करने की मांग सरकार से की है़ सांसद ने सदन को बताया कि उनका संसदीय क्षेत्र देश के सर्वाधिक पिछड़े क्षेत्रों में से एक है़
उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रत्येक राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है. इसी क्रम में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने नौ मार्च 2017 को रेल भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा उक्त नयी पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ कराया था़ वहीं मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया था़ सांसद ने बताया कि सदन में उक्त मांग करने के बाद रेलवे के कार्यकारी निदेशक से मिल कर ट्रेन का विस्तार गढ़वा रोड तक कराने की मांग करते हुए क्षेत्र की जनता की भावनाओं से अवगत कराया तथा उक्त मांग पर अतिशीघ्र कार्रवाई की उम्मीद सांसद ने जतायी है.