प्रसव के दौरान मां व बच्चे की मौत, हंगामा
एक घंटे तक एंबुलेंस को घेरा शव को उठाने से इनकार किया मुखिया व भाजपा अध्यक्ष के समझाने पर शांत हुए परिजन भवनाथपुर : प्रखंड के चपरी पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र मुसहर टोली में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी़ मृतिका सिंघीताली निवासी कपिल भुइयां की 30 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी है. […]
एक घंटे तक एंबुलेंस को घेरा शव को उठाने से इनकार किया
मुखिया व भाजपा अध्यक्ष के समझाने पर शांत हुए परिजन
भवनाथपुर : प्रखंड के चपरी पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र मुसहर टोली में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी़ मृतिका सिंघीताली निवासी कपिल भुइयां की 30 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी है. महिला के मौत से गुस्साये परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम पर प्रसव कराने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन द्वारा एंबुलेंस से भेजे गये शव को उतारने से इनकार करते हुए एंबुलेंसको करीब एक घंटे तक गांव में ही रोके रखा. सूचना मिलते ही मृतका के घर पहुंचे मुखिया सीके चौबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व मुखिया केदार चौबे ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह शव को एंबुलेंस से उतरवाया तथा एंबुलेंस को मुक्त कराया़ जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रभा देवी को उसकी सास सूरती देवी लगभग एक बजे दिन में प्रसव कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र मुसहर टोली में भरती करायी थी़, जहां शाम को प्रभा देवी ने मृत बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के बाद महिला की अत्यधिक रक्तस्त्राव होने के कारण हालत नाजुक होने लगी, जिसे देख उक्त केंद्र के एएनएम एमलिन बेक ने उसे बेहतर इलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में प्रभा देवी की भी मौत हो गयी. महिला की मौत से गुस्साये परिजनों व ग्रामीणो ने उप स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम एमलिन बेक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एएनएम द्वारा प्रसव कराने में बरती गयी लापरवाही के कारण ही उसकी मौत हुई है.
अगर एएनएम द्वारा ससमय अस्पताल ले जाया जाता, तो वह बच सकती थी. मृतिका के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. एएनएम एमलिन बेक ने बतायी की महिला अपने सास के साथ बुधवार को करीब एक बजे प्रसव कराने पहुंची थी, जहां उसने मृत बच्ची को जन्म दिया़ प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्त्राव होने के चलते उसे बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी.
आरोप गलत है : एएनएम
एएनएम ने कहा कि परिजनों द्वारा प्रसव कराने में लापरवाही बरतने का आरोप बिल्कुल गलत है़ उसने अपने स्तर से जच्चा-बच्चा दोनों को बचाने की पूरी कोशिश की़