डॉ आबंडेकर ने दलितों को सम्मान दिलाया

गढ़वा : मझिआंव स्थित आरके पब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने बाबा साहेब की तसवीर पर दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. उदघाटन के पश्चात अपना विचार व्यक्त करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि बाबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 7:30 AM
गढ़वा : मझिआंव स्थित आरके पब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने बाबा साहेब की तसवीर पर दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. उदघाटन के पश्चात अपना विचार व्यक्त करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब दलितों को उनके हक व अधिकार के लिए आवाज बुलंद की और उन्हें अपना हक पाने के लिए तत्पर रहने की सीख दी.
श्री पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब संविधान के संस्थापक सदस्य थे और उनका देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता़ मौके पर प्राचार्य चंद्रकांत उपाध्याय,संजय कुमार, नीरज दास,रविंद्र पासवान,भाजपा मंडल अध्यक्ष रवींद्र जायसवाल,ददन सिंह,पवन जायसवाल आदि ने भी बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला़

Next Article

Exit mobile version