गढ़वा : छोटी सी चूक से चली गयी जान, ट्रेन से उतरने के क्रम में बैंककर्मी की मौत
गढ़वा : हमारी-आपकी छोटी से गलती या जल्दबाजी कब हमारे-आपके लिए जानलेवा साबित हो जाये कहना मुश्किल है. एेसे में सबसे बेहतर है अधिकतम सतर्कता बरती जाये. गढ़वा जिले के नगरउंटारी में बैंक कर्मी अजय प्रसाद की हड़बड़ी में ट्रेन से उतरने के क्रम में मौत हो गयी. बैंककर्मी अजय प्रसाद रांची से गढ़वा जा […]
गढ़वा : हमारी-आपकी छोटी से गलती या जल्दबाजी कब हमारे-आपके लिए जानलेवा साबित हो जाये कहना मुश्किल है. एेसे में सबसे बेहतर है अधिकतम सतर्कता बरती जाये. गढ़वा जिले के नगरउंटारी में बैंक कर्मी अजय प्रसाद की हड़बड़ी में ट्रेन से उतरने के क्रम में मौत हो गयी. बैंककर्मी अजय प्रसाद रांची से गढ़वा जा रहे थे.वेशक्तिपुंज एक्सप्रेस पर सवार थे. उन्हें गढ़वा स्टेशन पर उतरना था, लेकिन नींद की वजह से वे वहां उतर नहीं पाये.
जब नींद टूटी तो उन्होंने पाया कि ट्रेन उनके गंतव्य स्टेशन से आगे बढ़ गयी है. ऐसे में जब ट्रेन नगरउंटारी स्टेशन पहुंची तो वे हड़बड़ा कर जल्दबाजी में उतरने लगे. इसी क्रम में वे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में 48 वर्षीय अजय प्रसाद की मौत हो गयी. नगरउंटारीस्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन का दो मिनट का आधिकार स्टापेज है. गढ़वा से नगरऊंटारी की दूरी 34 किलोमीटर है.अजय प्रसाद मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के रहने वाले थे.