चलती ट्रेन से उतरने में बैंक मैनेजर की मौत
बंशीधर नगर (गढ़वा) : गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बाजार समिति शाखा के प्रबंधक अजय प्रसाद (45) की मौत नगरउंटारी में रेलवे क्रॉसिंग के पास शंक्तिपुंज एक्सप्रेस से गिरने से हो गयी. घटना शनिवार तड़के 4:15 बजे की है़ सूत्रों के अनुसार, शाखा प्रबंधक अपने घर आसनसोल से गढ़वा आ रहे […]
बंशीधर नगर (गढ़वा) : गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बाजार समिति शाखा के प्रबंधक अजय प्रसाद (45) की मौत नगरउंटारी में रेलवे क्रॉसिंग के पास शंक्तिपुंज एक्सप्रेस से गिरने से हो गयी. घटना शनिवार तड़के 4:15 बजे की है़ सूत्रों के अनुसार, शाखा प्रबंधक अपने घर आसनसोल से गढ़वा आ रहे थे. ट्रेन में नींद लगने के कारण वे गढ़वा स्टेशन नहीं उतर पाये. जब नींद खुली तो नगरउंटारी स्टेशन से गाड़ी खुल चुकी थी.
शाखा प्रबंधक ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अजय प्रसाद को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में संचालित अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन, गढ़वा ले जाने के क्रम में ही शाखा प्रबंधक की मौत हो गयी. नगरउंटारी स्टेशन पर पदस्थापित आरपीएफ जवान बलेंद्र सिंह व हरिमोहन मीणा ने शाखा प्रबंधक के पास से मिले मोबाइल से संपर्क कर परिजनों को घटना की जानकारी दी.