मां से मिल कर रांची से लौट रहे थे अजय प्रसाद
बिहार के सारण के रहनेवाले थे अजय एसबीआइ गढ़वा बाजार शाखा में शाखा प्रबंधक के रूप में थे पदस्थापित गढ़वा : भारतीय स्टेट बैंक गढ़वा बाजार के शाखा प्रबंधक के रूप में अजय प्रसाद (48 वर्ष) की पदस्थापना नवंबर 2014 में हुई थी. तभी से वे चिनिया रोड में सुरेश तिवारी के मकान में पत्नी […]
बिहार के सारण के रहनेवाले थे अजय
एसबीआइ गढ़वा बाजार शाखा में शाखा प्रबंधक के रूप में थे पदस्थापित
गढ़वा : भारतीय स्टेट बैंक गढ़वा बाजार के शाखा प्रबंधक के रूप में अजय प्रसाद (48 वर्ष) की पदस्थापना नवंबर 2014 में हुई थी. तभी से वे चिनिया रोड में सुरेश तिवारी के मकान में पत्नी के साथ रह रहे थे़ शाखा प्रबंधक मूलत: बिहार के सारण जिले के रहनेवाले थे़ लेकिन उनकी मां और परिवार के और लोग रांची में रहते हैं.
अजय प्रसाद छुट्टी में अक्सर मां एवं परिवार से मिलने रांची जाते थे़ शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी के चलते वे रांची गये हुए थे़ शनिवार को वे बैंक में योगदान करने के उद्देश्य से गढ़वा लौट रहे थे़
पत्नी के फोन करने के बाद
यात्री ने उठाया था
शक्तिपुंज एक्सप्रेस के आने का समय गुजरने के बाद तक आवास नहीं पहुंचने पर जब अजय प्रसाद की पत्नी ने उनके मोबाइल पर फोन कर जानना चाहा कि वे कहां पहुंचे, उस समय वह नगरउंटारी स्टेशन के पास घायल पड़े हुए थे़ मोबाइल बजने के बाद एक यात्री ने उनके पॉकेट से मोबाइल निकालकर रिसीव किया़ उसने उनकी पत्नी को बताया कि मैनेजर साहब स्टेशन पर घायल पड़े हुए हैं. इसके बाद पत्नी ने उन्हें तुरंत अस्पताल भेजने को कहा़ इसके बाद उन्हें नगरउंटारी अस्पताल ले जाया गया़ इस बीच यह जानकारी एसबीआइ के अन्य अधिकारियों को दी गयी़
बैंककर्मियों ने शोक व्यक्त किया
अजय प्रसाद के गढ़वा अस्पताल में मृत घोषित होने की खबर आग की तरह चारों ओर फैल गयी़ एसबीआइ के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा काफी संख्या में नागरिक भी अस्पताल पहुंच गये थे़ लोगों ने घटना की जानकारी ली और घटना पर आश्चर्य व्यक्त किया़ अपराह्न करीब दो बजे अस्पताल से अंत्यपरीक्षण के बाद एंबुलेंस से शव को रांची भेजा गया. एसबीआइ मुख्य शाखा में बैंककर्मियों ने एक शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की़ इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, बालदेव सिंह, डीएन मांझी, गणेश मुर्मू, कुमार राजीव नयन, एनके वर्मा, ज्ञाननाथ पोद्दार, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार झा, शशिभूषण प्रसाद, अमिताभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रसाद, अमरेंद्र सिन्हा आदि उपस्थित थे़
सभी सहायता दी जायेगी : प्रबंधक
एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप कुमार सिन्हा ने अजय प्रसाद की दुर्घटना में मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना में पूरा बैंक परिवार अजय प्रसाद के परिजनों के साथ खड़ा है़ उनके परिवार को जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा किया जायेगा़ साथ ही एसबीआइ के नियमानुकूल अजय प्रसाद के आश्रित को नौकरी के लिये अनुशंसा की जायेगी़